BJP Candidate List: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने उज्जवल निकम पर खेला दांव
Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में बीजेपी ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से पूनम महाजन की जगह देश के जाने माने वकील उज्ज्वल निकम को टिकट दिया है.
![BJP Candidate List: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने उज्जवल निकम पर खेला दांव Maharashtra BJP Candidate List Ujjwal Deorao Nikam Contest Lok Sabha Election from Mumbai North Central BJP Candidate List: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन का टिकट कटा, BJP ने उज्जवल निकम पर खेला दांव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/27/3ce1bef30cae44a4bb451f63cad700dd1714219787532957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने शनिवार (27 अप्रैल) को अपने उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी की है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र की एक और सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी सांसद पूनम महाजन को झटका लगा है. पार्टी ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन का टिकट काटकर उज्जवल निकम को प्रत्याशी बनाया है. पूनम महाजन इस सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं. मौजूदा समय में भी वो इसी सीट से सासंद हैं.
उज्ज्वल निकम देश के जाने माने वकील हैं. निकम 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक भी रहे हैं. इसके अलावा वह 26/11 मुंबई हमले के अलावा 1993 बम ब्लास्ट, गुलशन कुमार मर्डर समेत कई हाई प्रोफाइल केस में सरकारी पक्ष की पैरवी कर चुके हैं. 2016 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 2009 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की ओर से सतारा से स्वतंत्रता सेनानी उंधलकर पुरस्कार दिया गया.
#LokSabhaElections2024 | BJP fields Special Public Prosecutor during 26/11 Mumbai Terror attack case, Ujjwal Nikam as its candidate from Mumbai North Central.
— ANI (@ANI) April 27, 2024
BJP's Poonam Mahajan is the sitting MP from the constituency. pic.twitter.com/0FbzDxDpQ6
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से मौजूदा वक्त में पूनम महाजन सांसद हैं. पूनम महाजन बीजेपी के दिग्गज नेता दिवंगत प्रमोद महाजन की बेटी हैं. पूनम महाजन साल 2006 में पिता प्रमोद महाजन की हत्या के बाद बीजेपी में एंट्री ली थी. साल 2009 में पहली बार घाटकोपर वेस्ट से लोकसभा का चुनाव लड़ी थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. साल 2014 में बीजेपी ने पूनम महाजन को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से टिकट दिया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार प्रिया दत्त को हराया था.
ये भी पढ़ें:
'क्या मुसलमान आपके लिए सिर्फ...', मुस्लिम प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर वारिस पठान का MVA पर हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)