महाराष्ट्र में BJP का 'मिशन 45' शुरू, फडणवीस के गृहनगर से सुधीर मुनगंटीवार ने भरा पहला नामांकन, क्या कहा?
Sudhir Mungantiwar: महाराष्ट्र में बीजेपी ने 'मिशन 45' को लेकर अपनी कमर कस ली है. आज बीजेपी की तरफ से सुधीर मुनगंटीवार ने चंद्रपुर से पहला नामांकन फॉर्म बार है.
Chandrapur Lok Sabha Elections 2024: महायुति और बीजेपी उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार ने आज चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है. विदर्भ से सुधीर मुनगंटीवार ने पहला नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले गांधी चौक पर उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में मुनगंटीवार के लिए महायुति की एक छोटी विजय रैली आयोजित की गई.
इसके बाद सुधीर मुनगंटीवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दाखिल करने के लिए रवाना हुए. बैठक में बोलते हुए मुनगंटीवार ने चंद्रपुर की जनता से अपील की.
क्या बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, "भगवान, छत्रपति शिवाजी महाराज और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के आशीर्वाद से, हमने चंद्रपुर से सुधीर मुनगंटीवार का नामांकन दाखिल किया है. शुरुआत अच्छी रही है, और परिणाम भी अच्छा होगा. हमने इस बार महाराष्ट्र में हमारे सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देंगे."
सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ''मैं जल्दी में मंच पर आया हूं, अगर किसी का नाम लेना भूल जाऊं तो परेशान मत होना.'' मैं भगवान का आशीर्वाद लेकर आया हूं. लेकिन जिनके नाम में भगवान है, वो अगर देवेन्द्र फडणवीस को आशीर्वाद देने आ जाएं तो उन्हें दुनिया में कोई नहीं हरा सकता. इसलिए मुझे लगता है कि चुनाव मेरा नहीं है. यह आपका है.
मुनगंटीवार ने कहा, पत्रकारों का कहना है कि चुनाव में दो मुद्दे हैं. जाति उनमें से एक है. यदि कोई जाति के नाम पर उपदेश देने जा रहा है तो वह अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार लेगा. इस निर्वाचन क्षेत्र में हर वर्ग के लोग हैं. मैं हर जाति के लोगों की सेवा करने जा रहा हूं. साथ ही आगे बोलते हुए कहा कि मेरी लड़ाई कांग्रेस प्रत्याशी से नहीं है. मैं विकास की बात करूंगा, विरोधी प्रत्याशी बताएं कि उन्होंने अपनी सरकार में कितना काम किया, कितनी लाइटें लगाईं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: नहीं माने प्रकाश आंबेडकर... तो MVA में टूट का डर? सीट शेयरिंग पर फंसा महाविकास अघाड़ी