Maharashtra BJP Candidates List: महाराष्ट्र की वो 5 सीटें जहां बरसों से लड़ती आ रही शिवसेना, अब शिंदे गुट ने BJP के लिए दे दी 'कुर्बानी'?
Maharashtra BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने 5 ऐसी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जहां से शिवसेना सालों से लड़ती आ रही है. इस बार शिंदे गुट ने बीजेपी के लिए ये सीटें छोड़ दी हैं.
Maharashtra BJP Candidates List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति में उम्मीदवारों की घोषणा के मामले में बीजेपी ने बाजी मार ली है. पार्टी ने रविवार (20) अक्टूबर को अपने 99 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें कई सीटें ऐसी हैं जहां पिछली बार शिवसेना ने चुनाव लड़ा था. वहीं इस बार ये सीटें एकनाथ शिंदे की शिवसेना को छोड़नी पड़ी हैं.
दरअसल, बीजेपी ने जो अपनी लिस्ट जारी की है उसमें पांच ऐसी सीटें हैं, जिनपर शिवसेना वर्षों से लड़ती आ रही है. अब इन पर अगर शिवसेना यूबीटी अपने उम्मीदवार उतारती है तो यहां सीधा मुकाबला बीजेपी और उद्धव ठाकरे गुट के बीच होगा.
शिवसेना की इन 5 विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार
धुले शहर
देवली
अचलपूर
नालासोपारा
उरण
धुले से 2019 में शिवसेना के हिलाल माली धुले शहर से उम्मीदवार थे, जबकि इस बार इस सीट से बीजेपी ने अनूप अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है.
अचलपूर से 2019 इस सीट से सुनीता फिस्के शिवसेना की उम्मीदवार थीं. इस बार यहां से अतुल तायडे को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
देवळी से 2024 सीट से बीजेपी ने राजेश बकाने को उम्मीदवार बनाया है.
नालासोपारा विधानसभा सीट से 2019 में शिवसेना के प्रदीप शर्मा उम्मीदवार थे, वहीं इस बार बीजेपी के राजन नाइक यहां से प्रत्याशी हैं.
उरण में 2019 में शिवसेना के मनोहर भोईर उम्मीदवार थे, अब यहां से बीजेपी ने महेश बाल्दी को उम्मीदवार बनाया है.
दिलचस्प बात यह है कि नालासोपारा में कोई भी बीजेपी विधायक या बीजेपी समर्थित निर्दलीय विधायक निर्वाचित नहीं होने के बावजूद बीजेपी ने इस निर्वाचन क्षेत्र में अपना उम्मीदवार दिया है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति में अभी सिर्फ बीजेपी ने ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. अभी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार है.
ये भी पढ़ें
बीजेपी ने पहली लिस्ट में पूर्व CM अशोक चव्हाण की बेटी को दिया टिकट, इतनी महिला उम्मीदवार को उतारा