Maharashtra Election News: बीजेपी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट दिया है. प्रत्याशियों की लिस्ट की घोषणा के बाद देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया आई है. फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे छठी बार विधानसभा चुनाव में मौका दिया. भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकबार फिर मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सम्माननीय नेताओं का अत्यंत आभारी हूं.''


डिप्टी सीएम फडणवीस ने लिखा, ''मेरा प्रयास यह होगा कि मैं पार्टी नेतृत्व, मेरे दक्षिण-पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और महाराष्ट्र में मेरी मातृभूमि के लोगों द्वारा दिखाए गए भरोसे को सही ठहराऊं.'' उन्होंने अन्य प्रत्याशियों को भी शुभकामनाएं दी हैं.






देवेंद्र फडणवीस ने आगे लिखा, ''बीजेपी की पहली सूची में मेरे अलावा 98 अन्य उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिनमें हमारे प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी शामिल हैं. उन्हें और इस लिस्ट में शामिल सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!''


प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए एक महीने से कम वक्त
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को कराए जाएंगे. इसके ठीक एक महीने पहले बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. अब प्रत्याशियों के पास अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार के लिए बहुत कम दिन रह गया है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कराए जा रहे चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए जाएंगे. देवेंद्र फडणवीस 2009 से ही नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. 


बीजेपी ने 2019 का चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा था. बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं और अविभाजित शिवसेना के साथ इसका गठबंधन था. इस बार एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर यह चुनाव लड़ रही है. 


ये भी पढ़ें- बीजेपी ने दोहाराया नारायण राणे के करीबी MLA कालिदास कोलंबकर का टिकट, लगातार 8 बार जीता है चुनाव