अनुभवी और नए चेहरों का बैलेंस... 89 मौजूदा विधायकों पर भरोसा, महाराष्ट्र BJP की लिस्ट की बड़ी बातें
Maharashtra BJP Candidates List: बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों में से 89 मौजूदा विधायकों पर ही भरोसा जताया है. पार्टी ने नए चेहरों और अनुभवी प्रत्याशियों का बैलेंस रखा है.
Maharashtra BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 99 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में कई महत्वपूर्ण नेताओं को टिकट दिया गया है, जिनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का नाम प्रमुख है. पार्टी ने इस बार भी ज्यादातर अपने मौजूदा विधायकों पर ही भरोसा जताया है. बीजेपी ने 99 में से 89 सिटिंग एमएलए को ही टिकट दिया है.
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में अनुभवी और नए चेहरों का संतुलन बनाया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है. कई प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिससे राज्य में पार्टी की स्थिति मजबूत होती दिखाई दे रही है.
महत्वपूर्ण उम्मीदवार और बदलाव
- देवेंद्र फडनवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से मैदान में उतारा गया है.
- चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया गया है.
- बीजेपी ने अधिकतर मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, लेकिन कुछ सीटों पर बदलाव भी किए गए हैं.
- एक महत्वपूर्ण बदलाव कल्याण ईस्ट सीट पर हुआ है, जहां फायरिंग के आरोपी गणपत गायकवाड़ का टिकट काटकर उनकी पत्नी सुलभा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया गया है.
मुंबई से भी कई बड़े नाम
मुंबई उत्तर-पूर्व से मौजूदा विधायक और लोकसभा उम्मीदवार मिहिर कोटेचा को फिर से टिकट दिया गया है.
बांद्रा वेस्ट से आशीष शेलार को मैदान में उतारा गया है.
घाटकोपर पश्चिम से राम कदम और मालबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.
वडाला से कालिदास कोलब्मकर, और मलाड से विनोद शेलार (जो आशीष शेलार के छोटे भाई हैं) को टिकट मिला है.
अन्य प्रमुख सीटों पर उम्मीदवार
- जलगांव से संजय कूटे
- बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवॉर
- कोथरुड (पुणे) से चंद्रकांत पाटील
- नीलंगा से संभाजी नीलंगेकर.
- ठाणे से संजय केलकर
संतोष दानवे को मिला टिकट
राव साहेब दानवे के बेटे संतोष दानवे को भोकरदन से मौका दिया गया है, जो पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
घाटकोपर ईस्ट सीट पर सस्पेंस
महाराष्ट्र के सबसे अमीर विधायक माने जाने वाले पराग शाह का नाम पहली सूची में शामिल नहीं है, जबकि इस सीट पर प्रकाश मेहता और पराग शाह के बीच दावेदारी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें