Chandrashekhar Bawankule Claim: बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि महायुति गठबंधन ने राज्य में आगामी चुनावों में राज्य की 48 में से 45 से अधिक लोकसभा सीट और 225 विधानसभा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है. महायुति गठबंधन में सत्तारूढ़ बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट शामिल है.


बीजेपी नेता बावनकुले ने किया ये दावा
बीजेपी की जनसंवाद यात्रा के बारे में ठाणे में पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने कहा, ‘‘महायुति ने महाराष्ट्र में 45 से अधिक लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है. बीजेपी सभी 48 लोकसभा क्षेत्रों में पूरी ताकत लगा देगी, ताकि महायुति उम्मीदवारों को अधिकतम वोट मिलें.’’ महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए एक फॉर्मूला अपनाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि महायुति का प्रत्येक उम्मीदवार जीते. हालांकि, स्थानीय निकाय चुनावों जैसे कि नगर निगमों या जिला परिषदों के चुनाव में स्थिति अलग-अलग हो सकती है.’’


इतनी सीटों पर जीत का किया दावा
उन्होंने कहा, ‘‘महायुति के महाराष्ट्र में 2024 में अगली विधानसभा में 225 विधायक होंगे और लोकसभा में राज्य से 45 सांसद होंगे. हमने तैयारियां की हैं.’’ बावनकुले ने यह भी कहा कि ‘महायुति’ के नेता 2024 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर फैसला करेंगे. ‘महायुति’ में सत्तारूढ़ बीजेपी, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी के अजित पवार गुट) और 11 अन्य घटक दल शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ महायुति के तहत उम्मीदवार चाहे किसी भी सीट से लड़े, हम उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे.’’ बता दें, चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान किया है. लोकसभा का चुनाव भी अगले साल होना है. इसे लेकर बीजेपी अपनी पूरी तैयारी में हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'बेईमान, विश्वासघात और जिहादी...', SC से फटकार के बाद राहुल नार्वेकर पर उद्धव की शिवसेना का हमला