Maharashtra: उद्धव ठाकरे के आरोपों पर BJP नेता का पलटवार, चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा- जब मरीज मर रहे थे तब...
Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस कर महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था. इसपर अब महाराष्ट्र बीजेपी की तरफ से जवाब आया है. चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव पर पलटवार किया है.
Chandrashekhar Bawankule Statement: महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सरकारी अस्पतालों में मौतों को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार पर हमले के बाद शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया. बीजेपी ने, COVID-19 महामारी के दौरान, ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार पर बढ़ी हुई कीमतों पर बॉडी बैग खरीदने का आरोप लगाया था और ऐसी खरीद में रिश्वत का आरोप लगाया था. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में बावनकुले ने कहा कि जब (महामारी के दौरान) ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज मर रहे थे, तो ठाकरे टेंडर बांटने में व्यस्त थे.
बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
बावनकुले ने ठाकरे से उस लूट को याद करने के लिए कहा जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने कहा, आपने शवों के लिए बैग की खरीद में कटौती करने से भी गुरेज नहीं किया. कोरोना वायरस महामारी के दौरान खरीद में कथित अनियमितताओं को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता जांच के दायरे में हैं. ठाकरे की इस आलोचना पर कि शिंदे ने सरकारी अस्पतालों में मरने वालों के परिजनों से मुलाकात नहीं की, बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख घर से सरकार चलाते हैं.
कुछ ही समय में कुछ सरकारी अस्पतालों में कई मरीजों की मौत को लेकर ठाकरे ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि इसके भ्रष्ट शासन के कारण लोगों की जान जा रही है. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार फैल गया है, सरकार के पास विज्ञापनों के लिए पैसा है लेकिन लोगों की जान बचाने के लिए कोई धन नहीं है.