Maharashtra: चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर लगाए ये गंभीर आरोप, संजय राउत और अजित पवार को लेकर कही ये बात
Chandrashekhar Bawankule Interview: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एबीपी माझा को दिए गए एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे, संजय राउत और अजित पवार के बारे में खुलकर कहा है.
![Maharashtra: चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर लगाए ये गंभीर आरोप, संजय राउत और अजित पवार को लेकर कही ये बात Maharashtra BJP Chandrashekhar Bawankule Interview on Uddhav Thackeray Sanjay Raut Ajit Pawar PM Modi Devendra Fadnavis Maharashtra: चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर लगाए ये गंभीर आरोप, संजय राउत और अजित पवार को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/74b1871158d9cf24b16bb7975112855c1680682326375359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandrashekhar Bawankule on Uddhav Thackeray: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उनके साथ धोखा किया है. बीजेपी उनके साथ कभी नहीं जाएगी. उनके लिए बीजेपी के दरवाजे फिलहाल बंद हैं. लेकिन बावनकुले ने यह भी स्पष्ट किया कि अजित पवार ने कभी विश्वासघात नहीं किया, उनके साथ मतभेद है, लेकिन कभी अनबन नहीं हुई. चंद्रशेखर बावनकुले एबीपी माझा के कार्यक्रम 'माझा कट्टा' में बोल रहे थे.
'व्यक्तिगत आलोचना बंद करें'
एबीपी माझा में छपी खबर के अनुसार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपील की है कि संजय राउत सुबह-सुबह व्यक्तिगत आलोचना करना बंद करें और व्यक्तिगत आरोप न लगाएं. आप विकास की बात करें और हम इस पर चर्चा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अजीत पवार ने विकास पर दो बार टिप्पणी की है, लेकिन अन्य विरोधियों ने हमेशा व्यक्तिगत आलोचना की है.
बावनकुले का दावा
उन्होंने कहा कि राज्य में 124 से ज्यादा बीजेपी विधायक चुने जाएंगे, जहां एकनाथ शिंदे उम्मीदवार हैं, उन्हें 100 फीसदी समर्थन मिलेगा. 2019 के चुनाव के बाद यह देखा जा रहा है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक संस्कृति का पतन हो रहा है. कुदरत का नियम है, जो करो वही लौट कर आता है. अमित शाह ने हर सभा में कहा कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे, उस वक्त उद्धव ठाकरे ने कुछ नहीं कहा. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बात बदल दी और बीजेपी को धोखा दे दिया.
संजय राउत को लेकर क्या कहा?
संजय राउत पर बोलते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि यह सुबह 9 बजे से शुरू हो जाते हैं, जिसके बाद पूरे दिन इसका असर देखने को मिलता है. सभी को आज से विकास पर चर्चा करने का निर्णय लेना चाहिए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत से अपील की कि आप व्यक्तिगत आलोचना न करें, व्यक्तिगत आरोप न लगाएं, आप विकास की बात करें और हम इस पर चर्चा करेंगे.
बावनकुले ने कहा कि अजित पवार एक-दो बार विकास पर टिप्पणी कर चुके हैं, लेकिन कोई और इस पर चर्चा नहीं कर रहा है. क्या संजय राउत ही सही हैं? उद्धव ठाकरे को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)