Chandrashekhar Bawankule Statement: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के मुताबिक बीजेपी भारी बहुमत से मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के करीब है. इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिल रही है जहां उसके भारी बहुमत से सरकार बनाने की प्रबल संभावना है. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी, वहीं दक्षिण के राज्य तेलंगाना में मुख्य मुकाबला भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच हुआ.


क्या बोले चंद्रशेखर बावनकुले?
महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने 3 राज्यों में बीजेपी की जीत पर कहा,  ''जनता ने तुलना की है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी का 65 सालों का अनाचार, दुराचार और भ्रष्टाचार वहीं, दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण और देश कल्याण की योजनाएं बनीं हैं. जनता का विश्वास मोदी जी पर है.'' बीजेपी नेता ने आगे कहा, कांग्रेस के नेताओं को हिमालय में जाकर कुछ दिन तपस्या करनी चाहिए.


खरगे ने कही ये बात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर निराशा जताते हुए रविवार को कहा कि उनका दल इन राज्यों में खुद को मजबूत करेगा तथा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के साथ मिलकर अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपने आपको तैयार करेगा. उन्होंने तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया. खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया.


ये भी पढ़ें: Election Results 2023: चुनाव नतीजों पर अजित पवार बोले- 'देश के पास मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं', 'चाचा' पर कसा तंज