(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: राज ठाकरे से मिले महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष, जानें- क्या बात हुई?
Maharashtra Political News: महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राज ठाकरे से मुलाकात की.
Maharashtra News: निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र की सियासत में सुगबुगाहट देखने को मिल रही है. मंगलवार को महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) से उनके आवास पर मुलाकात की है. बावनकुले करीब दोपहर के समय दादर के शिवाजी पार्क इलाके में राज ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' पहुंचे, जहां उन्होंने मनसे प्रमुख से मिलकात की.
मुलाकात के बाद बावनकुले ने मीडिया से कोई बात नहीं की. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष और राज ठाकरे की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं. हालांकि बाद में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने राज ठाकरे के साथ महाराष्ट्र और देश से जुड़े विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.
मनसे प्रमुख मा. श्री. राजसाहेब ठाकरे यांची आज मुंबईत त्यांच्या शिवतीर्थ या निवासस्थानी भेट घेतली. यावेळी महाराष्ट्र आणि देशातील विविध राजकीय आणि सामाजिक विषयांवर चर्चा झाली.@RajThackeray pic.twitter.com/dK68qpW8mU
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) August 30, 2022
एक दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भी राज ठाकरे से मुलाकात की थी. राज ठाकरे और बीजेपी ने अभी तक कुछ भी औपचारिक एलान तो नहीं किया है लेकिन बीजपी ये चाहती है कि शिवसेना के विकल्प के तौर पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना को आगे कर मराठी वोटर्स को लुभाया जा सके. मालूम हो कि साल 2017 के बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 227 सीटों में 82 सीटें पर जीत दर्ज की थी. ये शिवसेना से मात्र दो सीटे ही कम थी. महाराष्ट्र में अभी तक बीएमसी चुनावों का एलान नहीं किया है.