महाराष्ट्र में 'मिनी विधानसभा चुनाव' का बिगुल फूंक रही BJP, शिरडी में राज्य कार्यकारिणी की बैठक
Maharashtra BJP News: महाराष्ट्र बीजेपी ने शिरडी में दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी पर चर्चा होगी.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र बीजेपी ने आज से शिरडी में दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद, बीजेपी राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है.
दो दिवसीय बैठक में, बीजेपी इस मिनी विधानसभा चुनाव के तैयारी का चुनावी बिगुल फूकेंगी और रविवार (12 जनवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में महाविजय 3.0 अभियान की शुरुआत करेगी.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज (शनिवार, 11 जनवरी) शाम सभी बीजेपी जिला अध्यक्षों और राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बाद में, फडणवीस सभी बीजेपी नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे, उसके बाद दूसरी बैठक होगी.
लोगों को बधाई देने के लिए करेंगे प्रस्ताव पेश
रविवार (12 जनवरी) को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सुबह करीब 10 बजे पहले सत्र की शुरुआत करेंगे. दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा चुनावों में जीत के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. सत्र का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से होगा.
रणनीति बनाने पर करेगी ध्यान केंद्रित
विधानसभा चुनावों में निर्णायक जनादेश मिलने के बाद, महाराष्ट्र बीजेपी राज्य में 27 नगर निगमों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दोहराने के लिए रणनीति बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जमीनी हालात का मुकाबला करने के लिए संगठनात्मक फेरबदल और राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा करेगी.
युवाओं पर केंद्रित नया अभियान होगा शुरू
महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से प्रेरित युवाओं पर केंद्रित नया अभियान शुरू किया जाएगा. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. बयान के अनुसार भारी बहुमत से सत्तारूढ़ महायुति के सत्ता में लौटने के बाद पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का इस मौके पर अभिनंदन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Mumbai: सोसाइटी के अधिकारियों पर CCTV कैमरा चोरी का आरोप, बिजनेसमैन की शिकायत पर FIR दर्ज