Maharashtra: महाराष्ट्र BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा- 'वाजपेयी और आडवाणी का...'
Maharashtra News: बीजेपी के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले ने प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले को लिखे त्यागपत्र में दुख जताते हुए कहा कि अब बीजेपी में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी का युग खत्म हो चुका है.
![Maharashtra: महाराष्ट्र BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा- 'वाजपेयी और आडवाणी का...' Maharashtra BJP former MP Shishupal Patle joined Congress Atal Bihari Vajpayee and Lal Krishna Advani era end Maharashtra: महाराष्ट्र BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा- 'वाजपेयी और आडवाणी का...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/fe4d8816c71d822b679bbd9ef65cffd11723787477413645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के भंडारा से बीजेपी के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले ने शुक्रवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया. इसे महाराष्ट्र बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि नाना पटोले की अगुवाई में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है.
भंडारा बीजेपी के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले को लिखे त्यागपत्र में भारी मन पार्टी छोड़ने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी का युग खत्म हो चुका है.
भंडारा जिला परिषद के अध्यक्ष रहे पटले ने 2004 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल को हराया था. वह भंडारा-गोंदिया जिले की राजनीति में पोवार समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पटले का इस्तीफा भंडारा में बीजेपी के लिए बड़ी क्षति है.'
प्रफुल्ल पटेल को हराने के बन गए बड़े नेता
शिशुपाल पटले की विधानसभा क्षेत्र के साथ भंडारा जिले में भी उनकी अच्छी खासी आबादी है. 2004 में हुए लोकसभा चुनावों में तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रफुल्ल पटेल को हराने के बाद पटले एक बड़े नेता बन गए थे. साल 2009 में वे दूसरी बार सीट जीतने में असफल रहे थे.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 288 है. साल 2019 में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वर्तमान में सत्तारूढ़ महायुति के पास 218 और विपक्षी महाविकास आघाडी के पास 78 सीटें हैं.
वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिव सेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाविकास अघाड़ी की बैठक में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारी सरकार के अच्छे काम की वजह से प्रदेश के मुसलमान एमवीए के साथ आए. एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) के दौरान मुस्लिमों के मन मे भय था. मैंने कोरोना महामारी के दौर में स्टैंड लिया था कि देश को जो प्रेम करेगा उसे महाराष्ट्र से बाहर नहीं जाने दूंगा.
Maharashtra: 'घर वापसी' कर रहे नेताओं पर संजय राउत का दावा, 'शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार को...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)