Sudhakar Bhalerao Joined NCP Sharad Pawar: महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है. इसी पृष्ठभूमि में राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा. बीजेपी के पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सुधाकर भालेराव ने एनसीपी शरद पवार गुट का दामन थामा है.
शरद पवार की पार्टी में शामिल हुए सुधाकर भालेराव
एनसीपी (एसपी) पार्टी में शामिल होने के समय, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, विधायक राजेश टोपे सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे. आगामी चुनाव से पहले सुधाकर भालेराव का बीजेपी छोड़ना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. उदगीर रिजर्व निर्वाचन क्षेत्र से भालेराव लगातार दो बार बीजेपी के विधायक रहे हैं.
2019 के चुनाव में, बीजेपी ने सुधाकर भालेराव को मैदान में उतारा था और परभणी से डॉक्टर अनिल कांबले को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, एनसीपी के संजय बनसोडे ने उनके खिलाफ जीत हासिल की थी. संजय बनसोडे, जो अजित पवार की पार्टी एनसीपी में हैं, फिलहाल महाराष्ट्र के खेल मंत्री हैं.
महाविकास अघाड़ी गठबंधन में, उदगीर की सीट शरद पवार की एनसीपी के पास है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में एनसीपी के संजय बनसोडे और शरद पवार की पार्टी में शामिल सुधाकर भालेराव के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.
सुधाकर भालेराव, जो उदगीर निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं, ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें बीजेपी से टिकट मिलने की संभावना नहीं थी, इसी कारण उन्होंने शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल होने का फैसला किया. अब यदि भालेराव तुतारी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ते हैं, तो उदगीर निर्वाचन क्षेत्र में महायुति से किसे टिकट मिलेगा, इस पर सभी की नजरें हैं.
ये भी पढ़ें: Pune IAS Pooja Khedkar: विवादों में आईं IAS पूजा खेडकर की पहली प्रतिक्रिया, सर्टिफिकेट विवाद पर क्या कहा?