Maharashtra News: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीटों पर अच्छा प्रदर्शन न कर पाने पर अब बीजेपी की प्रदेश इकाई आत्म मंथन कर रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को बीजेपी (BJP) ने बैठक आयोजित की जिसमें पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. नेतृत्व ने बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवानकुले और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) समेत पार्टी के कई नेताओं ने शिकरत की.
बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए गए जैसे कि महाराष्ट्र में सभी 48 लोकसभा सीट पर पार्टी द्वारा ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया गया. सीट हारी या जीती उसपर समीक्षा की जाएगी. एक महीने के भीतर पार्टी ऑब्ज़र्वर अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रमुख को देंगे. बीजेपी की बैठक में यह तय हुआ कि पार्टी के ख़िलाफ़ बनी नैरेटिव को तोड़ेंगे. लोगों के बीच जाकर सच्चाई बताएंगे.
आरएसएस से संवाद स्थापित करेगी बीजेपी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद आरएसएस की ओऱ से काफी तीखी प्रतिक्रिया आई थी. वहीं, बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई की बैठक में तय किया गया है कि बीजेपी मातृ संस्था (RSS व अन्य) से स्थानीय स्तर पर संवाद स्थापित किया जाएगा. मतभेदों और संवाद की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. राज्य में मराठा बाहुल्य क्षेत्र में विधायक, सांसद या जनप्रतिनिधि स्थानीय लोगों से समाज के प्रमुखों से बात करेंगे. बीजेपी की ओऱ से बताया गया है कि "हम मन से नहीं हारे. वोट प्रतिशत और सीट में भी नहीं हारे. निगेटिव परसेप्शन से हारे जिसे काउंटर कर बाउंस बैक करेंगे. ऐसा संदेश कार्यकर्ताओं को दिया गया.''
हमारे खिलाफ रची गई साजिश - बवानकुले
उधर, बवानकुले ने बैठक को लेकर 'एक्स' पर लिखा ''आज दादर स्थित वसंत स्मृति कार्यालय में पार्टी की राज्य बैठक में पीएम मोदी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने का प्रस्ताव बड़े उत्साह के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूरे मन और मेहनत से काम किया. लेकिन, हमारे खिलाफ साजिश रची गई. हमें इसकी जानकारी है हम इन सबकी समीक्षा कर रहे हैं. इसलिए किसी को भी थकने की जरूरत नहीं है. इसके बाद से पार्टी के काम में पूरी लगन से लग गए.''
ये भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव ने चढ़ाया महाराष्ट्र का सियासी पारा, क्या NDA के खिलाफ 'इंडिया' गठबंधन देगा उम्मीदवार?