Maharashtra BJP Internal Survey: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस चुनाव में किसकी जीत होगी और कौन हारेगा इसे लेकर कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं. इस बीच शरद पवार गुट ने एक चौंका देने वाला दावा किया है.


शरद पवार गुट का बड़ा दावा
शरद अपवर गुट के NCP (SP) नेता और विधायक रोहित पवार ने 'X' पर बड़ा दावा किया है. एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि, "एक इंटरनल सोर्स के अनुसार हाल ही में बीजेपी का एक आंतरिक सर्वे आया है. इस सर्वे में अजित पवार गुट (एनसीपी) को 7-11 सीटें, एकनाथ शिंदे गुट (शिवसेना) को 17-22 सीटें और बीजेपी को 62-67 सीटें मिलने का अनुमान है."






विधायक रोहित पवार ने कहा कि, इससे लोकसभा चुनावों की पुनरावृत्ति का अंदेशा है, जिसके चलते बीजेपी के आंतरिक समूह में डर फैल गया है. इसके कारण केंद्रीय स्तर पर कई गतिविधियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी के एक बड़े केंद्रीय नेता ने हाल ही में अजित दादा को कुछ सीटें ऑफर की हैं. अगर अजित दादा ने पवार साहब (शरद पवार) की राष्ट्रवादी पार्टी के नेताओं को उनके क्षेत्रों में ही रोकने के लिए उनके खिलाफ बड़े नेताओं को खड़ा किया या निर्दलीय उम्मीदवार उतारने की तैयारी दिखाई तो उन्हें 6 से 7 अतिरिक्त सीटें देने का ऑफर दिया गया है.


पवार ने आगे कहा, कर्जत-जामखेड के संदर्भ में तो यह कहा गया है कि "कुछ भी करके, अभी उसे वहीं पर रोको", जिससे यह तय है कि कर्जत-जामखेड की लड़ाई राज्य में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली और उतनी ही दिलचस्प होगी. लेकिन मैं भी इस विशाल शक्ति से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हूं. इस महायुद्ध में कर्जत-जामखेड के लोग स्वाभिमान और निष्ठा का अर्थ इस महाशक्ति को दिखा देंगे. इस पर मुझे पूरा विश्वास है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में MVA में शामिल होंगे ओवैसी? AIMIM से गठबंधन के प्रपोजल पर संजय राउत बोले- 'जब सामने...'