BMC: 'चोर मचाए शोर', उद्धव ठाकरे के विरोध मार्च पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ली चुटकी, जानें- क्या कहा?
Ashish Selar on Uddhav Thackeray Protest March: उद्धव ठाकरे ने एक जुलाई को विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने इस मार्च को 'चोर मचाए शोर' का नाम दिया है.
![BMC: 'चोर मचाए शोर', उद्धव ठाकरे के विरोध मार्च पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ली चुटकी, जानें- क्या कहा? Maharashtra BJP leader Ashish Selar Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT protest march Chor Machaaye Shor BMC: 'चोर मचाए शोर', उद्धव ठाकरे के विरोध मार्च पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ली चुटकी, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/f5658515565b93b7fe258efbaf46ff3a1687335197593359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uddhav Thackeray Protest March: मुंबई में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट 1 जुलाई, 2023 को मुंबई नगर निगम पर मार्च करेगा. इस संबंध में आज पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी है. अब राजनीतिक हलकों से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इसका जवाब मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने भी दिया है. आशीष शेलार ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया कि मुंबई नगर निगम में लोगों द्वारा किए गए गलत कामों की जांच पुलिस के माध्यम से एसआईटी करेगी, इसलिए मार्च निकालने जा रहा है. यह मार्च एक प्रकार का "चोर मचाए शोर" है.
आशीष शेलार ने साधा निशाना
लोकमत के अनुसार, आशीष शेलार ने कहा कि जब कैग ने जांच की और विधानसभा के पटल पर अपनी रिपोर्ट रखी, तो विधायकों की चुप्पी का मतलब था कि यह उनकी मौन सहमति थी, जैसे कि उन्होंने भ्रष्टाचार को स्वीकार कर लिया हो. यह फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद देना चाहिए. जो दोषी हैं उन्हें जांच का सामना करना चाहिए. कोविड के दौर में जहां एक तरफ लोग बेड के लिए हाथ-पांव मार रहे थे, वहीं कुछ लोग अपने रिश्तेदारों को ठेका देने में जुटे हुए थे. इसलिए जांच होनी चाहिए.
लगाए ये आरोप
आज मार्च का विषय अचानक क्यों उठा? जिस दिन कैंप लगा था, कल वर्षगांठ थी, उस वक्त मार्च के बारे में कुछ नहीं कहा गया था. अब जब पूछताछ शुरू हुई और उन्हें पता चला कि वे पकड़े जाएंगे तो अब वे मार्च निकालने जा रहे हैं. आशीष शेलार ने विरोध करते हुए कहा कि मार्च का नाम चोर मचाए शोर होना चाहिए. शेलार ने भी कहा, दूसरा कारण जाहिर है, ऐसे समय में जब महाविकास अघाड़ी उथल-पुथल में है, यह मार्च उनके बेटे के नेतृत्व को खड़ा करने के लिए किया जा रहा है. इसलिए यह मार्च सिर्फ उनके बेटे के लिए है न कि मुंबईकरों के लिए.
संदीप देशपांडे को लेकर क्या बोले बीजेपी नेता
मनसे के संदीप देशपांडे की पिटाई का आरोपी मिल गया है और उसने पुलिस को बताया है कि मालिक को खुश करने के लिए उसने ऐसा किया. इन आरोपियों का आपकी पार्टी से क्या संबंध है? उद्धव ठाकरे को यह कहना चाहिए. इसके बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं. यदि आप नगर पालिका में भ्रष्टाचार के बारे में सवाल पूछने के लिए संदीप देशपांडे को स्टंप और डंडों से पीटते हैं, तो भविष्य में आधे करोड़ मुंबईकर आपसे अपने पैसे और पैसे का हिसाब मांगेंगे, क्या आपके पास इतने स्टंप और डंडे हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)