Sharad Pawar Statement: महाराष्ट्र में एनसीपी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार के एक बयान से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. इस बयान के जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने प्रतिक्रिया दी है. नागपुर में मीडिया से बात करते हुए बावनकुले ने कहा कि शरद पवार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में दंगे भड़काने की बात कर रहे हैं, जोकि गलत है. उन्होंने आरोप लगाया कि पवार की मंशा राज्य में समाज को विभाजित करने की है. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी बावनकुले ने पवार को आड़े हाथों लिया.


क्या बोले चन्द्रशेखर बावनकुले?
ABP माझा के अनुसार, बावनकुले ने कहा कि शरद पवार दंगों की बात कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र के लोग समझदार हैं और वे ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए अलग-अलग तरह के आंदोलन कर रहे हैं. बावनकुले ने शरद पवार से अपील की कि वे समाज में एकता बनाए रखने की दिशा में कदम उठाएं और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल न करें.


उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास किया है और आरक्षण के मुद्दे को गर्म बनाए रखा है. बावनकुले ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी, जो गरीब कल्याण योजनाओं को लागू करेगी.


प्रकाश आंबेडकर की ओर से मराठा आरक्षण पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए बावनकुले ने कहा कि आंबेडकर ने राजनीतिक लाभ के लिए यह बयान दिया होगा. उन्होंने कहा कि देवेन्द्र फडणवीस को बेवजह बदनाम किया जा रहा है और फडणवीस का रुख मराठा आरक्षण के मुद्दे पर हमेशा से स्पष्ट और ईमानदार रहा है.


ये भी पढ़ें: शरद पवार के बयान को लेकर संजय निरुपम का खुफिया एजेंसी को 'रेड अलर्ट', कहा- 'हिंसा भड़क...'