'नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी का...', संजय राउत के बयान पर भड़के BJP नेता तमिल सेल्वन
Maharashtra Politics: संजय राउत के दावों पर आर तमिल सेल्वन ने कहा, "उन्होंने महाराष्ट्र के लिए क्या किया है. वह मीडिया में दूसरी पार्टियों के विषय पर बात करते हैं. अपना उनका कौन सा मुद्दा है."
Maharashtra News: शिवसेना उद्धव ठाकरे के नेता संजय राउत द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को पंडित नेहरू के सिद्धांतों पर चलने और उनके सामने झुकने की बात कहने पर मुंबई बीजेपी के नेता आर तमिल सेल्वन ने कहा, नेहरू और अटल वाजपेयी का विषय अलग है, लेकिन मुझे लगता है कि संजय राउत के पास अब यही काम रह गया है.
उन्होंने कहा, अटल वाजपेयी ने 24 पार्टियों के साथ लेकर सरकार चलाई थी. वह नेहरू की इज्जत करते थे, लेकिन सेवा के माध्यम से हम दोनों की तुलना नहीं कर सकते है. अटल विहारी वाजपेयी का विषय ही अलग है. संजय राउत के दावों पर बीजेपी नेता ने कहा, संजय राउत ने महाराष्ट्र के लिए क्या किया है.
वह मीडिया में दूसरी पार्टियों के विषय पर बात करते हैं. अपना उनका कौन सा मुद्दा है. वह पार्टी के विषय पर बात करते हैं, लेकिन एक दिन भी सेवा के विषय पर बात नहीं करते हैं. परभणी हिंसा मामले पर राहुल गांधी के आरोप पर बीजेपी नेता ने कहा, पूरे मामले की जांच चल रही है, जांच होने के बाद सारे तथ्य सामने होंगे.
फडणवीस जैसे नेता कोई नहीं बन सकता- आर तमिल सेल्वन
उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता कोई नहीं बन सकता है. महाराष्ट्र में विकास करने वाला मुख्यमंत्री है. राहुल गांधी और संजय राउत का एक ही काम है जनता को गुमराह करना. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर उन्होंने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने और लोगों की सेवा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उन्होंने असाधारण काम किया, जिसकी बदौलत पार्टी को तीन सांसदों से 303 सांसदों तक बढ़ाने में मदद की है, जो पार्टी को मजबूत करने और सार्वजनिक सेवा पर ध्यान केंद्रित करने के उनके शुरुआती प्रयासों का प्रमाण है.