Delhi Election 2025: 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP...', महाराष्ट्र के इस नेता के दावे से सियासी भूचाल!
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. इस चुनाव की महाराष्ट्र में भी चर्चा है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता राम कदम ने बड़ा दावा किया है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी तो वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इसके साथ ही दिल्ली चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया. साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने जीत के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
वहीं महाराष्ट्र में अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर राम कदम ने कहा, "महाराष्ट्र की जमीन पर किसी भी घुसपैठिए की जगह नहीं है, चाहे वह बांग्लादेशी घुसपैठिया हो या कोई और घुसपैठिया हो. महाराष्ट्र की भूमि भारत माता के लोगों की है, किसी घुसपैठियों की नहीं. महाराष्ट्र से हम घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर भेजेंगे." बता दें बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ महाराष्ट्र ATS लगातार कार्रवाई कर रही है.
अब तक इस कार्रवाई में 60 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जिनके पास फर्जी दस्तावेज मिले हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली से IB और महाराष्ट्र ATS की टीम बीते सोमवार को कोंकण के रत्नागिरी पहुंची. केंद्रीय जांच एजेंसी IB इसलिए अलर्ट है, क्योंकि अब तक रत्नागिरी जिले में 20 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं.
तिरुपति में हुए हादसे पर क्या बोले राम कदम?
इसके अलावा तिरुपति की घटना पर उन्होंने कहा कि तिरुपति की घटना से मन व्यथित है. तिरुपति प्रशासन को आगे ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए काम करना होगा. बता दें आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीते बुधवार को भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस भगदड़ में दर्जनों भक्तों के घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए ही लोग टोकन लेने के लिए बुधवार देर शाम से लाइन में खड़े थे.
जानकारी के मुताबिक काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे. इसके बाद श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने का निर्देश दिया गया था, इसी दौरान आगे जाने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई थी.