Maharashtra BJP के मंत्री ने NCP प्रमुख के इस बयान का किया समर्थन, PM Modi की डिग्री को लेकर कही ये बात
Girish Mahajan Statement: महाराष्ट्र के बीजेपी मंत्री गिरीश महाजन ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के उस बयान पर अपनी सहमति जताई है जब उन्होंने कहा था, 'प्रधानमंत्री की डिग्री कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है.'

Girish Mahajan on PM Modi Degree: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने सोमवार को अकोला में कहा कि नरेन्द्र मोदी को उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि या डिग्री के कारण भारत का प्रधानमंत्री नहीं चुना गया, बल्कि उनके अच्छे काम के कारण चुना गया. गौरतलब है कि गुजरात हाई कोर्ट ने 31 मार्च को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के सात साल पुराने उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था. हाई कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था.
क्या बोले मंत्री गिरीश महाजन?
महाजन ने संवाददाताओं से कहा, “(एनसीपी प्रमुख) शरद पवार ने इस मुद्दे पर अच्छा रुख अपनाया है. हमें किसानों आदि के बारे में बात करनी चाहिए. नरेन्द्र मोदी को उनकी डिग्री के आधार पर नहीं बल्कि उनके अच्छे काम के आधार पर चुना गया है.” रविवार को नासिक में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा था कि प्रधानमंत्री की डिग्री कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है.
टेलीग्राप में छपी एक खबर के अनुसार, पीएम मोदी की डिग्री मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था, यह देखते हुए कि आप प्रमुख की आरटीआई याचिका "ठोस जनहित विचारों पर आधारित" होने के बजाय "राजनीतिक रूप से तंग करने वाली प्रेरित" प्रतीत होती है." शरद पवार ने सवाल किया था, "जब बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था की स्थिति जैसे अधिक दबाव वाले मुद्दे हैं, तो क्या देश में किसी की शैक्षणिक डिग्री राजनीतिक मुद्दा होना चाहिए."
महाजन रविवार की रात एक मंदिर का टिन शेड गिरने से सात लोगों की मौत और 30 से अधिक के घायल होने के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए अकोला में थे. महाजन ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे के प्रमुख सहयोगी और एकनाथ शिंदे सरकार और बीजेपी के कड़े आलोचक राउत जो कहते हैं, उस पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता है.
ये भी पढ़ें: National Party: चुनाव आयोग से NCP को झटका मिलने के बाद पार्टी का बयान आया सामने, जानें- क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

