Maharashtra Politics: मुंबई की बांद्रा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को बीजेपी विधायक आशीष शेलार का पीए बताता था और जेल में बंद कैदियों के परिजनों को ठगता था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कथित तौर पर वकीलों से संपर्क कर उनसे उनके क्लाइंट्स की जानकारी हासिल करता था और फिर राज्य सरकार से सरकारी सहायता दिलाने का झांसा देता था और इस तरह से वो उनसे पैसे ऐंठता था.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम आमिर इरफान बेंद्रेकर है. बेंद्रेकर को नालासोपारा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी खुद का नाम 'शर्मा' बताता था और खुद को शेलार का पीए प्रोजेक्ट करता था. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी वकीलों को फोन करता और उनसे उनके क्लाइंट्स की जानकारी लेता और फिर दावा करता था कि राज्य सरकार जेलों में भीड़ कम करने के लिए कैदियों की रिहाई की योजना बना रही है, और इस बहाने परिजनों से पैसे मांगता था.
पुलिस के मुताबिक, उसने वकीलों को विश्वास में लेकर परिजनों से पैसे मांगे, यह कहकर कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद राशि वापस कर दी जाएगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अलग-अलग बहानों से लोगों से पैसे ऐंठे, जिनमें से एक बहाना कैदियों के चिकित्सा खर्च का भी था.
जांच में पता चला कि आरोपी ने पीए की आवाज की भी नकल की थी ताकि वकीलों का विश्वास जीत सके. वर्तमान में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है.
कौन हैं आशीष शेलार?
आशीष शेलार बीजेपी से जुड़े एक भारतीय राजनीतिज्ञ और क्रिकेट प्रशासक हैं. वे 2014 से वांद्रे वेस्ट का प्रतिनिधित्व करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. वे बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष हैं. उन्हें 17 जून 2015 को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया था.
ये भी पढ़ें: Vasantrao Chavan Passed Away: कौन थे वसंतराव चव्हाण, जिनके निधन से घट गई कांग्रेस सांसदों की संख्या?