Viral Audio Clip: सोशल मीडिया पर गुरूवार को एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें बीजेपी के विधायक बबनराव लोनीकर को कथित तौर पर एनसीपी के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राजेश टोपे को एक सहकारी बैंक चुनाव के संबंध में अपशब्द कहते हुए सुना जा सकता है. लोनीकर ने अपशब्द कहने की बात से इनकार किया है. हालांकि, उन्होंने एक बार फिर टोपे पर दो दिसंबर को हुए केंद्रीय जिला सहकारी बैंक चुनाव के संबंध में एक वादा तोड़ने का आरोप लगाया. टोपे के संबंधी सतीश टोपे को बैंक का उपाध्यक्ष जबकि और बीजेपी के भाऊसाहेब जावाले उपाध्यक्ष चुना गया है.


क्या बोले विधायक बबनराव लोनीकर?
लोनीकर ने दावा किया, 'मैंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. टोपे ने अपना वादा नहीं निभाया और बीजेपी से विश्वासघात किया है. टोपे के साथ हमारे समझौते के अनुसार उपाध्यक्ष का पद मंथा या परतूर के बीजेपी के किसी व्यक्ति को दिया जाना चाहिए था.'


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके बीच टेलीफोन पर बातचीत की 1.26 मिनट की रिकॉर्डिंग में, दोनों नेता जालना जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं, जहां लोनीकर के बेटे राहुल उपाध्यक्ष पद के दावेदार हैं. ऑडियो क्लिप में, टोपे को लोनीकर से पद पर अपने बेटे का दावा छोड़ने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है क्योंकि दानवे (केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे जो जालना से सांसद हैं) और अर्जुन (शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर) के साथ बैठक के बाद इस पर चर्चा हुई थी.


अपशब्द कहने से किया इनकार
ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद लोनीकर ने किसी को भी गाली देने से इनकार किया है. उन्होंने कहा, “यह मेरी आवाज नहीं है. मैंने किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया है.''


ये भी पढ़ें: Mahadev Betting App: महादेव ऐप प्रवर्तकों के अन्य कंपनियों के साथ लेनदेन की SIT करेगी जांच, देवेंद्र फडणवीस ने दिए आदेश