Maharashtra News: रोहित पवार की कंपनी पर ED का छापा, गिरीश महाजन बोले- 'PM मोदी ने देश में चलाया स्वच्छता अभियान'
Girish Mahajan on Rohit Pawar: ED ने शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार की कंपनी पर छापा मारा है. इसपर अब गिरीश महाजन की एक प्रतिक्रिया सामने आई है.
Rohit Pawar ED Raid: केंद्रीय जांच एजेंसियों ने विधायक रोहित पवार की बारामती एग्रो कंपनी पर छापा मारा है. इस पर मंत्री गिरीश महाजन ने प्रतिक्रिया दी है. कोई बदला नहीं है. मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान चलाया है. यह अचानक नहीं होता है. काफी समय से जांच चल रही है. इस वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन नासिक में किया जाएगा. महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. कार्यक्रम के अनावरण समारोह के लिए गिरीश महाजन शुक्रवार को नासिक में मौजूद थे. इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और उन्होंने रोहित पवार को अपने निशाने पर लिया.
युवा महोत्सव पर क्या बोले महाजन?
ABP माझा के मुताबिक, युवा महोत्सव के संबंध में गिरीश महाजन ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर किया जाता है. इस साल यह सम्मान नासिक को मिला है. इस महोत्सव में देश के 8 हजार युवा हिस्सा लेंगे. उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. कार्यक्रम स्थल तक एक रोड शो आयोजित किया जाएगा.
त्योहार और लोकसभा चुनाव का आपस में कोई संबंध?
इस कार्यक्रम में हजारों, लाखों की संख्या में युवक-युवतियां शामिल होंगे. 22 जनवरी और ये घटना एक संयोग है. 12 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे, वह इस कार्यक्रम को मिस नहीं करेंगे. इसका लोकसभा से कोई लेना-देना नहीं है. हमारा आग्रह है कि पीएम मोदी को कालाराम मंदिर आना चाहिए.' उन्होंने कहा, लेकिन सुरक्षा का भी सवाल है.
स्थायी आरक्षण प्रदान करने का हमारा प्रयास
मराठा आरक्षण पर उन्होंने कहा कि हम मराठा आरक्षण के लिए तैयार हैं. पिछड़ा वर्ग आयोग के माध्यम से काम चल रहा है. हम एक दिन का विशेष सत्र बुलाने जा रहे हैं.' महाजन ने बताया कि हम स्थायी आरक्षण देने का प्रयास कर रहे हैं.