Maharashtra News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन पर शोक जताया. जगताप को कैंसर था और काफी समय से उनका इलाज चल रहा था. वह 59 वर्ष के थे. उन्होंने पुणे के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. जगताप चिंचवाड़ से तीन बार के विधायक थे. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'महाराष्ट्र के विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन से दुखी हूं. उन्होंने लोक कल्याण और पुणे व उसके आसपास के इलाकों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’
लंबी बीमारी के बाद 59 साल की उम्र में निधन
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक लक्ष्मण जगताप का 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. बीजेपी विधायक ने आज सुबह एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. उन्होंने पिंपरी के जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस बीच, इससे पहले पिछले हफ्ते पुणे के कस्बा पेठ से विधायक मुक्ता तिलक का भी कैंसर के कारण निधन हो गया था. इन दोनों के जाने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जगताप, जो पुणे में चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे, कई दिनों से बीमार थे और उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा था.
इलाज के लिए निजी अस्पताल में थे भर्ती
जगताप को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जगताप के निधन की खबर एनसीपी नेता रोहित पवार ने शेयर की है. पवार ने अपने पोस्ट में कहा, "मेरे सहयोगी विधायक लक्ष्मण जगताप जी का लंबी बीमारी के बाद निधन की खबर बहुत दुखद है. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि!" लक्ष्मण जगताप ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम से की थी. 1986 में, उन्हें कांग्रेस नगरसेवक के रूप में चुना गया था. बाद में 1999 में, जब शरद पवार ने एक नई पार्टी एनसीपी बनाई, तो जगताप ने कांग्रेस छोड़ दी और एनसीपी में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra News: सीएम शिंदे ने स्वीकार किया संतों का न्योता, बोले- 'अयोध्या जाऊंगा...'