(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: BJP विधायक नीतेश राणे और राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज, रैली में नफरती भाषण देने का आरोप
Maharashtra Police: सोलापुर पुलिस ने बीजेपी विधायक नीतेश राणे और राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनपर एक रैली में नफरत भरे भाषण देने का आरोप है.
Hindu Jan Aakrosh Rally: महाराष्ट्र के सोलापुर में ‘हिंदू जन आक्रोश’ रैली के दौरान कथित नफरत भरे भाषणों के लिए भाजपा विधायक नितेश राणे और तेलंगाना से पार्टी विधायक टी. राजा सिंह एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. जेल रोड पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि रैली शनिवार को राजेंद्र चौक और कन्ना चौक के बीच आयोजित की गई थी, और इसमें ‘सकल हिंदू समाज’ के नेताओं ने भी भाग लिया था, जिसके पदाधिकारियों का नाम भी प्राथमिकी में शामिल है.
मस्जिदों के विध्वंस का किया जिक्र
अधिकारी ने बताया कि जहां राणे ने ‘‘जिहादियों’’ और मस्जिदों के विध्वंस का जिक्र किया, वहीं हैदराबाद के गोशामहल से विधायक सिंह ने कथित तौर पर ‘‘लव जिहाद’’ पर आपत्तिजनक बयान दिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमने राणे, राजा सिंह, सकल हिंदू समाज के पदाधिकारी सुधाकर महादेव बहिरवाडे और 8-10 अन्य पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.’’
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
अधिकारी ने बताया कि मामला धारा 153ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया कृत्य) समेत प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. बता दें, बीजेपी विधायक नीतेश राणे और टी राजा सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.
सकल हिंदू समाज नामक संगठन की ओर से अन्य हिंदुत्व मुद्दों के अलावा वक्फ बोर्ड अधिनियम को निरस्त करने के लिए एक हिंदू जन जागृत मोर्चा का आयोजन किया गया था. छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से बालिव्स, तिलक चौक, कन्ना चौक होते हुए कन्ना चौक तक मार्च पहुंचने के बाद विधायक नितेश राणे और विधायक टी. राजा ने दो जातियों और धर्मों के बीच नफरत फैलाने वाले और दूसरे धर्मों के खिलाफ भड़काने वाले भाषण दिये.