Nitesh Rane on Uddhav Thackeray: कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार के बाद विपक्ष में खुशी की लहर है. साथ ही संजय राउत ने कहा था कि यह जीत कांग्रेस की नहीं विपक्ष की है. इस पर बीजेपी नेता नितेश राणे ने राउत की आलोचना की है. साथ ही नाना पाटोल ने भी सवाल पूछा है. नितेश राणे आज मीडिया से बात कर रहे थे. बीजेपी नेता नितेश राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उद्धव ठाकरे की आलोचना की. उन्होंने ठाकरे गुट के नेता सांसद संजय राउत पर भी हमला बोला.


नितेश राणे ने शरद पवार के सिल्वर ओक स्थित आवास पर हुई बैठक और उद्धव ठाकरे के साथ हुए बर्ताव पर टिप्पणी की है. नितेश राणे ने यह भी कहा कि संजय राउत महाविकास अघाड़ी में शकुनीमामा हैं.


क्या बोले बीजेपी विधायक नितेश राणे?
नितेश राणे ने कहा, 'मुख्य कुर्सी से सोफे तक उद्धव ठाकरे की रियासत आ गई है. देखिये आपका क्या हुआ जब संजय राउत जैसे लोग सामने आए. हमें डर है कि आप सोफे से स्टूल पर आ जायेंगे. उद्धव ठाकरे के पास कोई नेता नहीं है, कार्यकर्ताओं को लाना होगा.


नितेश राणे ने कहा कि बाकी उद्धव सेना का यही हाल है. उद्धव ठाकरे को याद रखना चाहिए कि जब आप बीजेपी में थे तब आपको कितना सम्मान मिलता था. 'वज्रमूठ' की बैठक में कहीं मुख्य कुर्सी से शुरू हुआ सफर सोफे पर आकर रुका है, लेकिन अब महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की क्या हैसियत है?


नाना पटोले से पूछा ये सवाल
नितेश राणे ने कहा, संजय राउत ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस का सम्मान खो दिया है. संजय राउत ने कहा है कि यह अकेले कांग्रेस की जीत नहीं है. क्या नाना पटोले को यह अपमान मंजूर है? सवाल उठता है कि कर्नाटक में कौन जीता. क्या यह पाकिस्तान की जीत है? क्या आप डर पैदा करना चाहते हैं कि पाकिस्तान राज्य कर्नाटक में आ गया है? राउत को सोचना चाहिए कि जब हरे झंडे फहराए गए तो बाला साहेब ठाकरे ने क्या लिखा होगा. उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में हुए दो दंगों पर टिप्पणी करनी चाहिए थी. इसके विपरीत, वे गृह मंत्री की आलोचना कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एलान, राजपूत समुदाय के लिए अब नहीं होगा 'भमता' शब्द का इस्तेमाल