Maharashtra: 22 जनवरी है दीवाली सा दिन, BJP विधायक की CM से अपील- उस दिन बंद करवाएं मीट और शराब की दुकानें
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले महाराष्ट्र बीजेपी विधायक राम कदम ने सीएम एकनाथ शिंदे से मांग की है कि वो 22 जनवरी के दिन राज्य में मांस और शराब पर प्रतिबंध लगाएं.
Maharashtra BJP MLA on Ram Mandir: राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले, बीजेपी विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से शराब और मांस पर एक दिन का प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया. उनका कहना है, ''...22 जनवरी दिवाली के त्योहार जितना ही पवित्र है. मैं भगवान राम के सभी भक्तों की ओर से महाराष्ट्र के सीएम से आग्रह करता हूं कि 22 जनवरी के पवित्र दिन पर पूरे देश में शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाया जाए.'' मैं महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करता हूं, बदले में, केंद्र सरकार से अनुरोध करें कि उस दिन पूरे देश में मांस और शराब पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.''
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह या उद्घाटन समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे होगा. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले, आयोजकों ने पूजा की गई 'अक्षत' - मिश्रित चावल वितरित करना शुरू कर दिया है.
#WATCH | Mumbai: Ahead of the consecration ceremony of Ram Temple, BJP MLA Ram Kadam urges Maharashtra CM Eknath Shinde for a one-day ban on alcohol and meat.
— ANI (@ANI) January 3, 2024
He says, "...22nd January is as sacred as the festival of Diwali. I urge the CM of Maharashtra on behalf of all… pic.twitter.com/0lIyxsMVh0
यूपी में लगाया गया है प्रतिबंध
पिछले हफ्ते, यूपी सरकार ने पूरे 84-कोसी परिक्रमा, मंदिर परिसर के पास के क्षेत्र को 'शराब निषेध क्षेत्र' घोषित कर दिया है. राज्य के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है और शराब की दुकानों को या तो क्षेत्र से स्थानांतरित कर दिया जाएगा या हटा दिया जाएगा. मंगलवार को, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने कहा कि उनकी सरकार ने 22 जनवरी को "शुष्क दिवस" घोषित करने का फैसला किया है क्योंकि उस दिन अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक होगा. साई ने संवाददाताओं से कहा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक हम 'सुशासन' दिवस मना रहे हैं. राम राज हमारे सुशासन का मॉडल रहा है."
ये भी पढ़ें: Maharashtra: जितेन्द्र आव्हाड का भगवान राम को लेकर विवादित बयान, BJP नेता राम कदम बोले- FIR करूंगा