Maharashtra News: BJP विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, पुणे में पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के आरोप में केस दर्ज
BJP MLA Sunil Kamble: बीजेपी विधायक सुनील कांबले के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है. उनपर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का आरोप है.
BJP MLA Sunil Kamble Viral Video: महाराष्ट्र के पुणे शहर में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में पुणे छावनी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुनील कांबले ने यहां ससून जनरल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया.
सुनील कांबले के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कांबले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ससून जनरल अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे.
#WATCH | Maharashtra | BJP MLA Sunil Kamble was seen slapping a Police personnel during an event at Sassoon Hospital in Pune today. Deputy CM Ajit Pawar was present on the stage at the event when the incident occurred.
— ANI (@ANI) January 5, 2024
Visuals show Sunil Kamble leaving the stage after the… pic.twitter.com/gSXTRmINMr
वायरल वीडियो में क्या था?
वीडियो में कांबले कार्यक्रम के बाद सीढ़ियों से उतरते और रास्ते में आए एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति बंडगार्डन पुलिस थाने से संबंद्ध ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल था. कांबले ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की. मैं सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तभी रास्ते में कोई आ गया. मैंने उसे धक्का दिया और आगे बढ़ गया.’’