Money Laundering Case: बीजेपी विधायकों ने किया विधानसभा के सामने प्रदर्शन, Nawab Malik के इस्तीफे की कर रहे मांग
BJP MLAs protest: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी के बाद से सरकार और विपक्ष आमने सामने है. बीजेपी लगातार नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है.
BJP MLAs protest: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी के बाद से सरकार और विपक्ष आमने सामने है. बीजेपी लगातार नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी क्रम में आज बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधान परिषद के सामने जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने नवाब मलिक और एमवीए सरकार को लेकर नारेबाजी भी की. बीजेपी विधायकों ने नवाब मलिक हाय हाय और वसूली सरकार जैसे नारे लगाए.
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. इसे लेकर नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब कोई मंत्री जेल गया है लेकिन उससे इस्तीफा नहीं मांगा जा रहा.
#WATCH | Maharashtra BJP MLAs protest on the stairs of the state Assembly, demanding the resignation of minister and NCP leader Nawab Malik.
— ANI (@ANI) March 4, 2022
He was arrested by ED in connection with Dawood Ibrahim money laundering case and is in ED custody till March 7th. pic.twitter.com/p3TwSAt997
उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में पहली बार कोई मंत्री (नवाब मलिक) सलाखों के पीछे है लेकिन उनका इस्तीफा नहीं लिया गया है. यह अप्रत्याशित है. उन्हें एक छोटे से मामले के लिए जेल नहीं भेजा गया है. उन पर दाऊद इब्राहिम के परिवार से संबंध का आरोप है. दाऊद के साथ नवाब मलिक के संबंधों को साबित करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज हैं.'' फडणवीस ने कहा, ''सरकार उनका इस्तीफा क्यों नहीं लेना चाहती? यह 'दाऊद समरपीठ', 'दाऊद शरण' सरकार है. यह सरकार दाऊद के साथ संबंध रखने वाले लोगों को बचाने के लिए एक साथ आ रही है. इसलिए हमने विरोध शुरू कर दिया है और हम मांग करते हैं कि उनका इस्तीफा तुरंत लिया जाए.''
एमवीए सरकार नहीं डालेगी नवाब मलिक पर दबाव
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि फिलहाल महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे के लिए दबाव नहीं डालेगी, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया है. अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार लोक कल्याण के मुद्दों पर विधायिका में चर्चा और बहस के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा, ''हम दो कदम आगे बढ़ सकते हैं या दो कदम पीछे हट सकते हैं लेकिन हम उन मुद्दों पर पीछे नहीं हट सकते, जिन्हें लेकर हम अडिग हैं.'' विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि मलिक के इस्तीफा देने तक भाजपा सदन को चलने नहीं देगी, पवार ने कहा, ''कई बार, विधायिका में मौजूदा स्थिति के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं.''
यह भी पढ़ें