(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'...इसलिए मैंने उद्धव ठाकरे के लिए वृद्धाश्रम बनाया है', नारायण राणे का बड़ा हमला
Narayan Rane on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में बीजेपी ने रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग सीट से नारायण राणे को टिकट दिया है. इस बीच राणे का एक बयान सामने आया है जहां वो उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रहे हैं.
Narayan Rane Statement: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना (UBT) अध्यक्ष और बीजेपी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. राणे ने कांकावली में होने वाली उद्धव ठाकरे की सभा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ABP माझा के अनुसार नारायण राणे ने कहा कि ''उद्धव ठाकरे ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे लेकिन कुछ नहीं कर सके. मैं इस जिले में मेडिकल कॉलेज लाया, कई लोगों को रोजगार दिया. अब उद्धव ठाकरे करीब 65 साल के हैं और जल्द ही रिटायर हो जाएंगे. मैंने उनके लिए कांकावली में एक वृद्धाश्रम बनाया है. जल्द ही उन्हें वृद्धाश्रम भेजा जाएगा."
नितेश राणे का उद्धव ठाकरे पर निशाना
उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे हमारे लिए भाग्यशाली हैं. जब भी उद्धव ठाकरे कोंकण में सभा करते हैं, हमारा वोट मार्जिन बढ़ जाता है. अब भी वे हमारे कोंकण में बैठकें कर रहे हैं. इससे हमारा वोट मार्जिन जरूर बढ़ेगा." इस दौरान नितेश राणे ने तंज कसते हुए कहा कि "मैं आपकी कार का खर्चा दूंगा लेकिन आप कोंकण में मीटिंग करें."
शरद पवार की आलोचना
मौजूदा चुनाव में उम्र का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. नारायण राणे ने उम्र के आधार पर शरद पवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 12 साल तक केंद्रीय मंत्री, दो साल तक रक्षा मंत्री रहते हुए भी वह कुछ नहीं कर सके. अब शरद पवार की उम्र 84 साल हो गई है. मैं एक राजनीतिज्ञ हूं. मैंने कुछ लोगों का अध्ययन किया है, अगर शरद पवार अपने जीवन में किसी विषय को लेकर परेशान होते तो वे 84 साल तक जीवित नहीं रहते. 84 साल की उम्र में भी शरद पवार विकास कार्यों के लिए कभी बेचैन नहीं हुए."
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के संविधान बदलने के आरोप पर भड़के नितिन गडकरी, बोले- '80 बार संशोधन किया गया और आपातकाल में...'