Nitesh Rane on Asaddudin Owaisi: लोकसभा में AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने से बाद 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया था. इसके बाद NDA के कई नेताओं ने इसपर ऐतराज जताया है. इस बीच बीजेपी नेता नारायण राणे ने भी एक विवादित बयान दे दिया है.


नितेश राणे का विवादित बयान
ओवैसी के शपथ के दौरान 'जय फिलिस्तीन' बोलने पर नितेश राणे ने कहा, "अगर कोई ओवैसी की जुबान काटकर लाएगा तो मैं उसे इनाम दूंगा."


क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को 18वीं लोकसभा में शपथ ग्रहण के अंत में 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाकर विवाद खड़ा कर दिया. हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से दोबारा सांसद चुने गए ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली और 'जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन' के नारे के साथ शपथ समाप्त की.


NDA नेताओं ने जताया ऐतराज
लोकसभा में "जय फिलिस्तीन" का नारा लगाने के तुरंत बाद शोभा करंदलाजे सहित NDA के कई सांसदों ने इसपर कड़ा ऐराज जताया.


ओवैसी ने पश्चिम एशिया के उस क्षेत्र के पक्ष में नारा लगाया जो वर्तमान में युद्ध का सामना कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के केंद्रबिंदु में है. पीठ पर आसीन राधामोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि शपथ के अलावा कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि ‘‘मैंने पहले भी कहा है कि कृपया शपथ के मूलपाठ के अलावा किसी और चीज का जिक्र करने से बचें. इसका पालन किया जाना चाहिए.’’


संसद से बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए, ओवैसी ने अपने बयान पर अडिग नजर आये. उन्होंने पूछा कि मैंने सदन के भीतर ‘‘जय फलस्तीन’’ कहा है. अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं... मैंने कहा ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलस्तीन'. यह कैसे गलत है? मुझे संविधान के प्रावधान बताएं? आपको दूसरों की बात भी सुननी चाहिए...पढ़िए कि महात्मा गांधी ने फलस्तीन के बारे में क्या कहा था.’’


ये भी पढ़ें: स्कूल-कॉलेज में बुर्का पहनने की मांग की याचिका पर आया बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला, आप भी जानें