Supriya Sule on BJP Offer: बीजेपी द्वारा कैबिनेट पद की पेशकश पर NCP नेता सुप्रिया सुले का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'किसी ने मुझे कुछ भी ऑफर नहीं किया है और न ही मुझसे बातचीत की है. आपको उनसे (महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं) से पूछना चाहिए कि वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं. मुझे नहीं पता है. मैं व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, गौरव गोगोई जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हूं लेकिन मैं महाराष्ट्र में उनके नेताओं के संपर्क में नहीं हूं.
अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात पर दी प्रतिक्रिया
मंगलवार को एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि पार्टी प्रमुख शरद पवार बीजेपी खेमे की ओर बढ़ रहे हैं. सुले ने कहा कि शरद पवार ने अपने सांगोला भाषण में अपना रुख साफ कर दिया है. पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी क्योंकि उसकी विचारधारा एनसीपी के राजनीतिक ढांचे में फिट नहीं बैठती है. सुले ने कहा, "मैंने कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) से बात की है. कोई भ्रम नहीं है. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आपने संगोला भाषण और शरद पवार का प्रेस ब्रीफ सुना होगा, जहां उन्होंने अपना रुख साफ किया है तो भ्रम दूर हो गया होगा."
कांग्रेस ने साधा था निशाना
इससे पहले, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने पुणे में हुई ''गुप्त'' बैठक को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शरद पवार की आलोचना की थी. पटोले ने कहा था कि ऐसी बैठकों से लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है. पटोले ने कहा, "ऐसी मुलाकातों से लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है. अगर वे रिश्तेदार हैं तो उन्हें छिपकर मिलने की क्या जरूरत थी."