पंकजा मुंडे को राज्यसभा भेजेगी BJP? इन वजहों से खूब हो रही चर्चा
Pankaja Munde: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे एनसीपी (एससीपी) के उम्मीदवार से हार गईं थी. अब बीजेपी पंकजा मुंडे को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है.
Pankaja Munde Rajya Sabha Candidates: महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से हार झेलने वाली बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को अब राज्यसभा भेजा जा सकता है. एबीपी माझा के मुताबिक, बीजेपी में इस दिशा में हलचल तेज हो गई है. हाल ही में दिल्ली में बीजेपी नेताओं की एक अहम बैठक हुई. माना जा रहा है कि इस बैठक में पंकजा मुंडे को राज्यसभा भेजने पर भी चर्चा हुई.
पीयूष गोयल और उदयनराजे भोसले लोकसभा के लिए चुने गए हैं और राज्यसभा में उनकी सीटें खाली हो गई हैं. इनमें से एक सीट पर पंकजा मुंडे को मौका मिलने की संभावना है. अगर ऐसा होता है, तो पंकजा मुंडे की हार उनके समर्थकों के लिए एक बड़ी राहत होगी.
क्यों हो रही है दावेदारी?
फिलहाल राज्य में ओबीसी और मराठा आरक्षण को लेकर टकराव चल रहा है. इसलिए राज्य में बीजेपी नेताओं के बीच एक राय है कि ओबीसी नेता पंकजा मुंडे को राज्यसभा में नियुक्त किया जाना चाहिए. सूत्रों ने जानकारी दी है कि दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेश के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से उन्हें राज्यसभा में ले जाने की मांग की है.
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पंकजा मुंडे ने बीड सीट से चुनाव लड़ा था. वे जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं थीं. हालांकि, शरद पवार गुट के बजरंग सोनवणे ने पंकजा मुंडे को आखिरी राउंड तक चले कड़े मुकाबले में हरा दिया. पंकजा की यह हार बीड जिले में मुंडे समर्थकों के लिए बड़ा झटका थी. ऐसे में अब अगर पंकजा मुंडे की राज्यसभा में वापसी हो जाती है तो मुंडे समर्थकों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
एनसीपी (एससीपी) से मिली हार
हालांकि, इससे पहले भी महाराष्ट्र में राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के दौरान पंकजा मुंडे के नाम की खूब चर्चा होती थी. कहा जा रहा था कि वे उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहीं हैं.
बीजेपी की पंकजा मुंडे अपने पारिवारिक गढ़ बीड में शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी (एससीपी) से हार गईं. इस सीट से शरद पवार की पार्टी ने बजरंग मनोहर सोनवाने को उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने इस सीट पर 6,553 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की.