Chandrakant Patil on Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में हो रही उथल-पथल के बीच अब महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का भी बयान सामने आया है. महाराष्ट्र के सियासी भूचाल पर चंद्रकांत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है और प्रस्ताव मिला तो वह विचार करेंगे. बीजेपी अभी सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेगी इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है.
पाटिल ने कहा कि 35 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ गए हैं. महाराष्ट्र सरकार तकनीकी तौर पर अल्पमत में है, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं, न ही एकनाथ शिंदे ने बीजेपी सरकार गठन का प्रस्ताव भेजा है और न ही बीजेपी ने उन्हें कोई प्रस्ताव भेजा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि बीते राज्यसभा चुनाव में हमें 123 विधायकों का समर्थन मिला था. जबकि विधान परिषद चुनाव में 134 विधायकों का समर्थन मिला है, पाटिल ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के विधायकों को ठाकरे सरकार पर जरा भी भरोसा नहीं है. जनता को देवेंद्र फडणवीस पर यकीन है. पाटिल ने कहा कि राज्यसभा और MLC चुनावों के लिए BJP को निर्दलीय और छोटे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. अभी तक ऐसी कोई स्थिति नहीं है जो अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करे. 18 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू होगा और फिर हम इस पर गौर करेंगे.
इस पूरे सियासी संकट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के कुछ विधायक और एकनाथ शिंदे से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है. महाविकास अघाड़ी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन BJP को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है. वहीं शिंदे ने इस पूरे सियासी बवाल के बीच कहा कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है, बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे.