Maharashtra: फडणवीस का 'मैं लौटूंगा' वाले वीडियो पर BJP की प्रतिक्रिया, बताया किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी ने यह साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. फडणवीस का एक वीडियो पोस्ट होने पर हलचल मच गई थी.
Maharashtra News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई की ओर से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का एक पुराना वीडियो पोस्ट किए जाने के एक दिन बाद पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने दावा किया कि वीडियो एक ‘उत्साही’ पार्टी कार्यकर्ता ने पोस्ट किया था और उसका गलत मतलब नहीं निकाला चाना चाहिए.
बावनकुले ने यहां शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आगामी चुनाव सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. वह लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तैयारी के हिस्से के तहत पालघर जिले के दौरे पर थे. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने शुक्रवार को फडणवीस का चार वर्ष पुराना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें यह कहते देखा जा सकता है कि वह राज्य का नेतृत्व करने के लिए फिर से लौटेंगे.
वीडियो पर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए- बावनकुले
पार्टी की राज्य इकाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए लिखा था, ‘‘मैं नए महाराष्ट्र के निर्माण के लिए फिर से लौटूंगा.’’ हालांकि, यह पोस्ट दो घंटे बाद ही हटा दिया गया था. बावनकुले ने कहा, ‘‘किसी उत्साही पार्टी कार्यकर्ता ने महा जनादेश यात्रा का एक पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें फडणवीस ने कहा था कि वह (राज्य की सत्ता संभालने के लिए) लौटेंगे, इसलिए इस पर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए.’’
फडणवीस ने वीडियो में कही थी यह बात
बावनकुले ने कहा, ‘‘शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व और देवेंद्र फडणवीस ने यही बात कही है.’’ वर्ष 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था ‘मी पुन्हा येइन’ (मैं वापस आऊंगा). इस टिप्पणी पर कई सोशल मीडिया मीम भी बने थे. अयोध्या में राम मंदिर के बारे में उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र से 10,000 लोगों को भगवान राम के दर्शन के लिए वहां ले जाने की बीजेपी की योजना है.
ये भी पढ़ें- Maratha Reservation: 'एससी-एसटी, ओबीसी कोटा को नहीं पहुंचे नुकसान', मराठा आरक्षण को लेकर रामदास अठावले की खास अपील