Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी गतिविधियां धीरे-धीरे तेज होती जा रही हैं. बीजेपी भी अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए काम कर रही है. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने शनिवार (20 जुलाई) को दावा करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महायुति सभी सीटों पर जीत हासिल कर सके, इसके लिए रणनीति बनाएंगे.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, ''आगामी विधानसभा चुनावों के लिए हमारी जो तैयारी है, उसमें हम सभी बूथों पर पहुंचकर उन सभी झूठों का पर्दाफाश करेंगे जो महाविकास अघाड़ी ने संविधान के बारे में फैलाया है, आदिवासियों को गुमराह किया है.''


उन्होंने आगे कहा, ''मतदाताओं के बीच जो भ्रम फैलाया गया, हम उनके झूठ का पर्दाफाश करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में महायुति सभी सीटों पर जीत हासिल कर सके, इसके लिए हम पुणे में अपने सत्र में रणनीति बनाएंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सत्र में मौजूद रहेंगे."


महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने महाविकास अघाड़ी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मतदाताओं के बीच जाकर यह बताएगी कि विपक्षी दलों शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) का गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) को चुनना राज्य के हित में नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि एमवीए की सरकार राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी.


रविवार को पुणे में शुरू होने जा रहे बीजेपी की राज्य इकाई के एक दिवसीय सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बावनकुले ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन सत्र, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरे सत्र को संबोधित करेंगे. 


उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में संगठनात्मक मामलों और इस बात पर भी चर्चा होगी कि पार्टी के 35 लाख पदाधिकारियों को किस प्रकार काम करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी कल्याणकारी योजनाएं सभी 97,000 बूथ के लोगों तक पहुंचें.


ये भी पढ़ें:


अजित पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक, सुप्रिया सुले और शरद पवार रहे मौजूद