महाराष्ट्र: BJP से टिकट मिलने पर नारायण राणे की पहली प्रतिक्रिया, शिवसेना से मतभेद पर कही ये बात
Ratnagiri-Sindhudurg Candidate: महाराष्ट्र में रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से टिकट मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा मुझे शुरू से टिकट मिलने की उम्मीद थी.
Narayan Rane First Reaction: महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से बीजेपी ने नारायण राणे को अपना उम्मीदवार बनाया है. जैसे ही केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की उम्मीदवारी की घोषणा हुई राणे ने अपनी पत्नी के साथ अपने ग्राम देवता के दर्शन किए. बीजेपी से टिकट मिलने के बाद नारायण राणे का एक बयान भी सामने आया है.
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे
नारायण राणे ने कहा, "अगर मुझे कोई काम शुरू करना हो या चुनाव लड़ना हो तो मैं गांव के देवता के पास जाता हूं." लोकसभा सीट आवंटन पर उन्होंने कहा, "सिंधुदुर्ग रत्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र में सीट आवंटन को लेकर कोई मतभेद नहीं था. मुझे पहले से ही पता था कि मुझे उम्मीदवारी मिलेगी, इसलिए मैंने प्रचार करना शुरू कर दिया."
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवासियों की सेवा हेतु मेरी उम्मीदवारी के लिए स्वीकृति प्रदान की है.
— Narayan Rane (मोदी का परिवार) (@MeNarayanRane) April 18, 2024
मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, गृहमंत्री श्री @AmitShah जी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष…
चुनाव प्रचार पर नारायण राणे ने कहा, "हम विकास और मोदी के मुद्दे के साथ चुनाव का सामना करने जा रहे हैं. 400 पार करना है. विकसित देश बनाना और आत्मनिर्भर बनाना हमारे अभियान का मुद्दा होगा. सावंत बंधुओं पर (मंत्री उदय सावंत के भाई ने टिकट मांगा था अब समर्थन दिया) मैं उनका आभारी हूं. साथ ही, मुझे उम्मीदवारी देने के लिए मैं मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का आभारी हूं."
2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर मतदान तीसरे चरण में होगा. इस सीट पर 7 मई वोट डाले जाएंगे. इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना और परिणामों की घोषणा 4 जून को होगी. इस सीट से शिवसेना (यूबीटी) ने विनायक राउत को उम्मीदवार बनाया है. राउत का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे से होगा.