महाराष्ट्र में बागी नेता बढ़ाएंगे BJP की टेंशन? इस नेता ने किया यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान
Harishchandra Chavan News: महाराष्ट्र में बीजेपी के बागी नेता पार्टी का सिरदर्द बढ़ा सकते हैं. पूर्व सांसद हरिश्चंद्र चव्हाण ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
![महाराष्ट्र में बागी नेता बढ़ाएंगे BJP की टेंशन? इस नेता ने किया यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान Maharashtra BJP Rebel Harishchandra Chavan will contest independent from Dindori महाराष्ट्र में बागी नेता बढ़ाएंगे BJP की टेंशन? इस नेता ने किया यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/01400d7292ab7645944b50289fa8a00c1711863587821359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है. राज्य में पांच चरणों में मतदान होंगे. चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी हलचल देखी जा रही है. चुनाव से पहले बीजेपी के नेता हरिश्चंद्र चव्हाण ने बगावत कर दी है, उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.
बीजेपी ने शिंदे गुट के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई. इसके बाद गठबंधन में अजित पवार की एनसीपी भी शामिल हो गई. हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बगावत का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि अजित पवार और एकनाथ शिंदे की पार्टी को कम सीटें मिलीं हैं. इसलिए दोनों पार्टियों के निर्दलीय नेताओं के साथ-साथ बीजेपी में मौका न मिलने से नाराज नेताओं के भी बगावत करने की आशंका है. इसकी शुरुआत डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र से हो गई है.
पूर्व सांसद हरिश्चंद्र चव्हाण की बगावत
बीजेपी के पूर्व सांसद हरिश्चंद्र चव्हाण बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बीजेपी द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री भारती पवार को उम्मीदवार बनाए जाने से हरिश्चंद्र चव्हाण नाराज हो गए. हालांकि, आज शरद पवार की एनसीपी ने डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र से भास्कर भगारे की उम्मीदवारी की घोषणा की. इसलिए हरिश्चंद्र चव्हाण की पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा टूट गई है.
बढ़ाएंगे बीजेपी की टेंशन?
हरिश्चंद्र चव्हाण एक स्वतंत्र नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं क्योंकि भास्कर भगारे को भी एनसीपी शरद पवार समूह द्वारा नामित किया गया है. अगर हरिश्चंद्र चव्हाण डिंडोरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो इससे बीजेपी की भारती पवार का सिरदर्द बढ़ने की संभावना है. इससे अप्रत्यक्ष रूप से शरद पवार की पार्टी एनसीपी को फायदा हो सकता है.
कौन हैं हरिश्चंद्र चव्हाण?
हरिश्चंद्र चव्हाण लगातार दो बार डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र से चुने गए हैं. 2019 में उनके पास हैट्रिक बनाने का मौका था. हालांकि, बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार के रूप में खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पहले चरण के लिए नामांकन वापसी का समय खत्म, चुनावी मैदान में इतने उम्मीदवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)