BJP on Uddhav Thackeray: मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को मालवानी जाने की चुनौती दी. वह उद्धव ठाकरे के पीएम मोदी पर तंज का जवाब दे रहे थे. अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने मोदी से अमेरिका जाने से पहले मणिपुर जाने के लिए कहा था.


बीजेपी नेता ने उद्धव ठाकरे को दिया जवाब 
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शेलार ने कहा कि ठाकरे आजकल मोदी को अवांछित सलाह देने में व्यस्त हैं और इसलिए "मैं उद्धवजी से पूछना चाहता हूं, मणिपुर को भूल जाइए, क्या आपने कभी कम से कम मालवानी जाने की कोशिश की है?" शेलार ने दादर में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा आयोजित सहकारी निकायों की एक बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि ठाकरे ने कभी अपना घर नहीं छोड़ा और अगर उन्होंने कदम रखा भी तो लंदन जाना था.


लगाये ये आरोप
उन्होंने कहा, "बीजेपी न केवल मणिपुर को शांत करने में सक्षम है, बल्कि मालवानी में तेजी से फैल रहे 'हरित आंदोलन' को भी शांत कर देगी." इस अवसर पर, शेलार ने विस्तार से बताया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले नौ वर्षों में महिलाओं के लाभ और उत्थान के लिए संवेदनशीलता से काम किया है. “भले ही यह सिर्फ नाम के लिए था, हमें खुशी है कि ठाकरे ने समान नागरिक संहिता (UCC) का समर्थन किया. इसी तरह उन्होंने सदन में कृषि अधिनियम का समर्थन करने पर सहमति जताई थी, लेकिन जैसे ही वे बाहर निकले और जनता के बीच पहुंचे, उन्होंने यू-टर्न ले लिया.


अब लोगों ने भी उद्धव ठाकरे के साथ यू-टर्न लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, “इसलिए, भले ही आपने समान नागरिक संहिता के लिए मौखिक रूप से अपना समर्थन दिया हो, न तो जनता और न ही हमें इसमें विश्वास है.”


ये भी पढ़ें: Watch: महाराष्ट्र की विधायक गीता जैन ने इंजीनियर का कॉलर पकड़कर जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल