Maharashtra: नवाब मलिक के साथ NCP, BJP ने साधा निशाना, कहा- मंत्री से इस्तीफा नहीं लेना शर्मनाक
एनसीपी के फैसले पर बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसी सरकार के जेल में बंद मंत्री से इस्तीफा नहीं लेना शर्मनाक है. शरद पवार को उस पर विचार करना चाहिए.
Nawab Malik News: महाराष्ट्र में नवाब मलिक को मंत्रीपद से नहीं हटाने पर भारतीय जनता पार्टी ने शर्मनाक बताया है. एनसीपी के फैसले पर बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसी सरकार के जेल में बंद मंत्री से इस्तीफा नहीं लेना शर्मनाक है. शरद पवार को उस पर विचार करना चाहिए.
कृपाशंकर सिंह ने कहा कि नवाब मलिक को अदालत से मामले में फैसला आने के बाद मंत्री दोबारा मंत्री बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि नवाब मलिक को ईडी ने मनीलांड्रिंग केस में 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था. नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी सरकार पर मंत्रीपद से हटाने का दबाव बना रही है.
नवाब मलिक पर BJP को NCP की दो टूक
इस्तीफे की मांग कर रही बीजेपी को सरकार में शामिल एनसीपी ने दो टूक जवाब दिया. एनसीपी ने कहा है कि नवाब मलिक को मंत्रीपद से नहीं हटाने का फैसला किया है. गुरुवार को जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने बताया कि नवाब मलिक के मंत्रालय का प्रभार रिहाई होने तक किसी दूसरे मंत्री को सौंपा जाएगा. पाटिल एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसले से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अवगत कराया जाएगा और अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे.
क्या सरकार पर दाऊद का है दबाव?BJP
नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया है. मलिक ने याचिका में ईडी की ओर से की गई कार्रवाई को गैर-कानूनी बताया था. नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कोर्ट के आदेश पर कहा था कि साफ है कि नवाब मलिक पर ईडी की ओर से की गई कार्रवाई सही है. उन्होंने सरकार से पूुछा था कि मलिक को मंत्रिमंडल से नहीं हटाने के लिए क्या दाऊद का कोई दबाव है.