Maharashtra Clash: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद निलेश राणे (Nilesh Rane) के काफिले पर हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद निलेश राणे की कार पर पथराव हुआ, जिसके बाद शुक्रवार (16 फरवरी) को महाराष्ट्र के रत्नागिरी (Ratnagiri) में बीजेपी और शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. हंगामा इतना बढ़ गया कि बाद में पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे निलेश राणे गुहागर में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे, तभी पटपन्हाले कॉलेज के पास यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि राणे और शिव सेना (यूबीटी) नेता भास्कर जाधव के समर्थक आपस में भिड़ गए.
निलेश राणे की कार पर पथराव
निलेश राणे और भास्कर जाधव के समर्थकों में हुई झड़प को काबू करने के लिए पुलिस फोर्स भी भेजी गई. भारी संख्या में दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर पहुंच गए थे. इलाके में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. कथित तौर पर बताया जा रहा है कि पहले किसी ने निलेश राणे की कार पर पथराव किया, जब वह एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेने जा रहे थे. गुहागर पुलिस स्टेशन के अधिकारी मुताबिक बीजेपी के कार्यकर्ता घटनास्थल पर जमा हो गए, जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. पथराव के दौरान कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
नारायण राणे के बेटे हैं निलेश?
निलेश राणे पूर्व सांसद और बीजेपी नेता हैं. वो केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे हैं. निलेश राणे बीजेपी विधायक नितेश राणे के भाई भी हैं. इस घटना को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विपक्ष की खीज साफ तौर से दिख रही है. उन्होंने कहा है कि चिपलून की घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे और शिवसेना यूबीटी विधायक भास्कर जाधव के बीच पहले से ही सियासी मतभेद रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अजीत पवार, बोले, ‘लोग भावनात्मक मुद्दों पर...’