(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में BJP को बड़ा झटका, इन दो नेताओं की होगी घर वापसी, शरद पवार गुट में होंगे शामिल?
Assembly Election 2024: विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अहमदनगर जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी नेता मधुकर और वैभव पिचाड़ एनसीपी-एसपी में शामिल होने के लिए शरद पवार से मुलाकात करेंगे.
Maharashtra Assembly Election 2024: विधानसभा चुनावों के निकट आते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. राजनीतिक नेताओं के बीच मुलाकातों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेता मधुकर पिचाड़ और वैभव पिचाड़ शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल होने वाले हैं. खबर है कि दोनों नेता आज अकोले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे.
महाराष्ट्र बीजेपी को लगा झटका?
एबीपी माझा के अनुसार, मधुकर पिचाड़ और वैभव पिचाड़ पहले भी तीन बार शरद पवार से मिल चुके हैं और एनसीपी में शामिल होने का अनुरोध कर चुके हैं. आज अकोले में एनसीपी शरद पवार गुट की एक बैठक हो रही है, जिसमें मधुकर पिचाड़ और वैभव पिचाड़ के शामिल होने की संभावना है. 2019 में मधुकर पिचाड़ और उनके पूर्व विधायक वैभव बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में वैभव हार गए और एनसीपी की किरण लहामटे विजेता रहीं.
मधुकर पिचाड़ एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2019 में किरण लहामटे ने वैभव पिचाड़ को हराया था. संभावना है कि उन्हें अकोले विधानसभा का टिकट मिल सकता है. इस पृष्ठभूमि में, सूत्रों के अनुसार पिचाड़ परिवार ने एनसीपी शरद पवार गुट में वापसी का फैसला किया है. अगर मधुकर पिचाड़ और वैभव पिचाड़ एनसीपी-एसपी में शामिल होते हैं, तो अहमदनगर जिले का राजनीतिक समीकरण बदल सकता है. यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
आज शरद पवार अहमदनगर जिले के अकोले तालुका का दौरा कर रहे हैं. यह क्षेत्र मधुकर पिचाड़ का गढ़ माना जाता है, जहां पिछली विधानसभा चुनाव में डॉक्टर किरण लहामटे ने जीत हासिल की थी. विधानसभा चुनाव और एनसीपी के विभाजन के बाद शरद पवार पहली बार अकोले आ रहे हैं. उनके स्वागत की तैयारी की गई है. वह अकोले तालुका के मुख्य महात्मा फुले चौक पर पहुंचेंगे. मधुकर पिचाड़ की एनसीपी में संभावित वापसी को लेकर चर्चा हो रही है, और इस सिलसिले में लगे फ्लैक्स सभी का ध्यान खींच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC की जांच में बड़ा खुलासा, पूजा खेडकर ने फर्जी पहचान का किया इस्तेमाल