Chandrashekhar Bawankule on Maharashtra MVA: बीजेपी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को दावा किया कि 2024 के चुनावों से पहले विपक्षी खेमे के और लोग पार्टी में शामिल होंगे. बावनकुले ने अहमदनगर (Ahmednagar) जिले के शिरडी में पत्रकारों से कहा कि हालांकि वह विपक्षी गुट से किसी ऐसे नेता के नाम का अनुमान नहीं लगा सकते हैं जो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अगले साल लोकसभा (Lok sabha Election 2024) और महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly Elections) के चुनाव होने हैं.


चंद्रशेखर बावनकुले का दावा
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे पक्ष (विपक्ष) के और लोग 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होंगे. मैं अभी नहीं बता सकता कि कौन शामिल होगा, लेकिन समय आने पर इस संबंध में पता चल जायेगा.’’ बावनकुले ने दावा किया, ‘‘जब राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने हाल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य का बजट पेश किया, तो विपक्षी नेताओं के चेहरे के भाव स्पष्ट थे. आप देखेंगे कि जब फडणवीस अगला बजट (2024-25) पेश करेंगे, तो कई लोग राजनीतिक पाला बदलकर बीजेपी (BJP) में शामिल होंगे.’’


क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे के संभावित फार्मूले के बारे में पूछे जाने पर बावनकुले ने कहा कि इस संबंध में शीर्ष नेता फैसला करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बीजेपी और शिवसेना की सीटों के अनुपात के बारे कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. इस संबंध में शीर्ष नेताओं द्वारा फैसला लिया जायेगा. आज राज्य में एक मजबूत और सक्षम मुख्यमंत्री हैं.’’ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल हैं जो महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: '...शिंदे और फडणवीस को माफ नहीं करेंगे', विपक्षी दलों ने की सीएम के अयोध्या दौरे की कड़ी आलोचना