'जनता का वोट हमारे लिए कर्ज', बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अजित पवार के बयान पर दिया जवाब
Maharashtra Politics: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने डिप्टी सीएम अजित पवार के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जनता सर्वोपरि है और वे अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
MaharashtraNews: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने डिप्टी सीएम अजित पवार के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि उन्होंने क्या कहा है. लेकिन, मौजूदा समय में उनके बयान को लेकर जिस तरह की चर्चाएं चल रही हैं, उसे देखते हुए मैं जरूर यह पता करूंगा कि उन्होंने क्या कहा है.
उन्होंने कहा, "मैं फिलहाल यही कहना चाहूंगा कि जनता ही हमारे लिए सर्वोपरि है. उसका हित ही हमारी प्राथमिकता है. जनता ने ही हमारी सरकार बनाई है. जनता का वोट हमारे लिए कर्ज है."
'नहीं करेंगे किसी भी प्रकार का समझौता'
इसके साथ ही उन्होंने प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि हमने जो भी वादे सूबे की जनता से किए हैं, उसे पूरा करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे. अपने वादों को पूरा करने में हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे.
वोट देकर नहीं बना लिया है अपना नौकर
गौरतलब है कि रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र साबरमती में अजित पवार एक मंच पर कार्यकर्ताओं के साथ थे. मंच पर जब कार्यकर्ता अपने काम करवाने को लेकर अजित पवार को दे रहे थे, तभी वो भड़क उठे और उन्होंने कहा कि तुमने मुझे वोट देकर अपना नौकर नहीं बना लिया है.
जब एक मतदाता ने अपनी समस्याएं बतानी चाही, तो अजित पवार ने कहा था, "तुमने मुझे वोट दिया है, तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि तुम मेरे मालिक बन गए या तुमने मुझे अपने खेत का मजदूर बना दिया है."
230 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की
बता दें कि हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में, भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गठबंधन, जिसे 'महायुति' के नाम से जाना जाता है, ने 288 में से 230 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: मलबे को निपटाने का BMC ने निकाला नायाब तरीका, रिसाइकिल कर सड़क बनाने में इस्तेमाल