Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने किया वंदे भारत से सफर, BJP ने फोटो शेयर कर कसा तंज, अब सोशल मीडिया पर छिड़ा वॉर
Shiv Sena UBT Vs BJP: महाराष्ट्र में बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. शिवसेना (UBT) अध्यक्ष वंदे भारत ट्रेन में सफर करते दिख रहे हैं. इसके बाद ठाकरे गुट की तरफ से भी जवाब आया है.
BJP VS Uddhav Thackeray: बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. बीजेपी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मिका ठाकरे के साथ वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन में सफर करते दिखाई दे रहे हैं. इसपर शिवसेना (UBT) ने भी जवाब दिया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दो दिनों के लिए सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने वंदे भारत ट्रेन की यात्रा की.
उद्धव ठाकरे पर बीजेपी ने कसा तंज
अब वंदे भारत यात्रा के बाद बीजेपी ने इसपर टिप्पणी की है. बीजेपी के सोशल मीडिया पोस्ट पर ठाकरे गुट ने भी तीखा जवाब दिया है. महाराष्ट्र बीजेपी के 'X' (ट्विटर) पर उद्धव ठाकरे और रश्मिका ठाकरे की तस्वीर शेयर करते हुए टिप्पणी की है. बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा, 'मोदी सरकार के विकास के लाभार्थी, वंदे भारत ट्रेन की आरामदायक यात्रा, तीसरी बार मोदी सरकार.'
कोस्टल रोड, MTHL ही ठाकरेंची गॅरेंटी होती, पण क्रेडीट घेण्यासाठी पंतप्रधानांच्या हस्ते उद्धाटनाची घाई होतेय. MTHL अनेक महिने तयार असूनही उद्धाटनाला विलंब केला आणि आता कोस्टल रोड तयार नसूनही उद्धाटनाची घाई चाललीये.
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) February 6, 2024
पण तुम्ही कितीही घाई केलीत तरी मुंबईचे हाल करणाऱ्या खोके सरकारला… https://t.co/ix413cMg8X
शिवसेना UBT ने भी दिया ये जवाब
इसके बाद शिवसेना ठाकरे गुट ने भी कड़ा जवाब दिया. उद्धव गुट ने लिखा, कोस्टल रोड, एमटीएचएल ठाकरे की गारंटी थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्रेय लेने के लिए उद्घाटन में जल्दबाजी कर रहे हैं. एमटीएचएल ने कई महीनों तक तैयार होने के बावजूद उद्घाटन में देरी की और अब तटीय सड़क तैयार नहीं होने पर भी उद्घाटन जल्दबाजी में है. लेकिन आप कितनी भी जल्दबाजी कर लें, मुंबई में उपद्रव मचाने वाली सरकार को लोगों के मन में श्रेय नहीं मिलेगा! अब इस पोस्ट पर भी बीजेपी ने जवाब दिया है.
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के बारे में कही थी ये बात
कुछ दिन पहले शिवसेना (UBT) ने पीएम मोदी के बारे में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने एक रैली में कहा था कि वह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी नहीं हैं. और अब इसके बाद ही उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करते नजर आए. इसके बाद से अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: CSMT: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नल-टोंटी चोरी, एक या दो हजार नहीं इतने की लगी चपत