BJP VS Uddhav Thackeray: बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. बीजेपी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मिका ठाकरे के साथ वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन में सफर करते दिखाई दे रहे हैं. इसपर शिवसेना (UBT) ने भी जवाब दिया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दो दिनों के लिए सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने वंदे भारत ट्रेन की यात्रा की.


उद्धव ठाकरे पर बीजेपी ने कसा तंज
अब वंदे भारत यात्रा के बाद बीजेपी ने इसपर टिप्पणी की है. बीजेपी के सोशल मीडिया पोस्ट पर ठाकरे गुट ने भी तीखा जवाब दिया है. महाराष्ट्र बीजेपी के 'X' (ट्विटर) पर उद्धव ठाकरे और रश्मिका ठाकरे की तस्वीर शेयर करते हुए टिप्पणी की है. बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा, 'मोदी सरकार के विकास के लाभार्थी, वंदे भारत ट्रेन की आरामदायक यात्रा, तीसरी बार मोदी सरकार.'




शिवसेना UBT ने भी दिया ये जवाब
इसके बाद शिवसेना ठाकरे गुट ने भी कड़ा जवाब दिया. उद्धव गुट ने लिखा, कोस्टल रोड, एमटीएचएल ठाकरे की गारंटी थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्रेय लेने के लिए उद्घाटन में जल्दबाजी कर रहे हैं. एमटीएचएल ने कई महीनों तक तैयार होने के बावजूद उद्घाटन में देरी की और अब तटीय सड़क तैयार नहीं होने पर भी उद्घाटन जल्दबाजी में है. लेकिन आप कितनी भी जल्दबाजी कर लें, मुंबई में उपद्रव मचाने वाली सरकार को लोगों के मन में श्रेय नहीं मिलेगा! अब इस पोस्ट पर भी बीजेपी ने जवाब दिया है.


उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के बारे में कही थी ये बात
कुछ दिन पहले शिवसेना (UBT) ने पीएम मोदी के बारे में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने एक रैली में कहा था कि वह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी नहीं हैं. और अब इसके बाद ही उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करते नजर आए. इसके बाद से अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है.


ये भी पढ़ें: CSMT: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नल-टोंटी चोरी, एक या दो हजार नहीं इतने की लगी चपत