Maharashtra: महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच कल BJP की विधायक दल की बैठक, इस रणनीति पर होगी चर्चा
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां एक-एक कर अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही है. अब बीजेपी की बैठक होने वाली है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में हुए बदलाव के बीच सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक शुक्रवार को राजधानी मुंबई में होगी. इस अहम बैठक में सभी विधायकों और विधान पार्षदों के शामिल होने की संभावना है. माना जा रहा है कि जल्द ही महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. इसके बाद मानसून सत्र का भी आयोजन होना. मानसून सत्र (Monsoon Session) को देखते हुए पार्टी की क्या रणनीति होनी चाहिए, इसको लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी.
बीजेपी से पहले सरकार में शामिल सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट वाले शिवसेना (Shiv Sena) के विधायकों की भी बैठक हुई थी जिसके बाद सीएम शिंदे ने कहा था कि अजित पवार के आने से सरकार और मजबूत हो गई है और अब गठबंधन विधायकों की संख्या 200 से अधिक हो गई है. इसलिए अब सरकार और मजबूती के साथ काम करेगी.
हम शक्तिशाली और मजबूत सरकार- बवानकुले
उधर, इस बैठक से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में इसके प्रदेश प्रमुख चंद्रशेखर बवानकुले ने कहा कि यह सरकार बहुत शक्तिशाली और बहुत मजबूत है. बता दें कि इस बैठक के बाद कैबिनेट का भी विस्तार होना है जिसको लेकर अजित पवार अपने गुट के नेताओं के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात कर चुके हैं. उनके साथ एनसीपी के आठ और विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली है. ऐसे में किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा, अभी इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है. माना जा रहा है डिप्टी सीएम अजित पवार को कोई बड़ा विभाग दिया जाएगा. फिलहाल वित्त और गृह विभाग जैसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी देवेंद्र फडणवीस संभाल रहे हैं.
इन संभावितों पर भी होगी बीजेपी की नजर
कैबिनेट विस्तार के दौरान बीजेपी और शिवसेना के उन नेताओं पर भी विचार करना होगा जो खुद को संभावितों की दौड़ में देख रहे थे और अजित पवार गुट की एनसीपी के सरकार में शामिल होने पर उनकी आस धुमिल होती दिख रही है. ऐसी खबर थी कि शिवसेना के कुछ विधायक अजित पवार को सरकार में शामिल होने से नाराज भी हैं जिसको लेकर सीएम शिंदे ने उन सभी से मुलाकात भी की थी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: शरद पवार ने अपनी तस्वीर को लेकर अजित पवार गुट पर साधा था निशाना, अब छगन भुजबल ने कह दी ये बात