Maharashtra: राणा दंपति की इमारत में रहने वालों की बढ़ी मुश्किलें, BMC ने सभी को भेजा नोटिस
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा के खार इलाके में स्थित लावी नाम बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को BMC ने नोटिस भेजा है.
Maharashtra News: मुंबई की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा (Ravi Rana) का मुंबई के खार इलाके में स्थित लावी नाम की जिस बिल्डिंग में फ्लैट हैं वहां रहने वाले सभी लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने नौ मंजिला इमारत के सभी घरों को अवैध निर्माण की जांच के लिए नोटिस दिया है. इस बार राणा दंपति के 8वीं मंजिल पर स्थित घर को बीएमसी ने नोटिस नहीं भेजा है क्योंकि उन्हें पहली ही 10 अवैध निर्माण का दावा करते हुए उन्हें हटने का नोटिस दिया जा चुका है. फिलहाल अदालत ने राणा दंपति को अवैध निर्माण को वैध करने के लिए बीएमसी से अपील करने के निर्देश दिए हैं.
बिल्डिंग के सभी रहवासियों को भेजा गया नोटिस
राणा दंपति के इस बिल्डिंग में रहने वाले सभी रहवासियों को गुरुवार को नोटिस मुंबई नगर निगम अधिनियम, 1888 की धारा 488 के तहत तामील किया गया, जो बीएमसी अधिकारियों को निरीक्षण, सर्वेक्षण या आवश्यक कार्य के निष्पादन के लिए परिसर में प्रवेश करने की अनुमति देता है. राणा परिवार की आठवीं मंजिल को छोड़कर नौ मंजिला इमारत के सभी फ्लैटों को नोटिस जारी किया गया है.
वहीं इस मामले में बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में राणा के अलावा सोसायटी के अन्य फ्लैटों को पहले ही नोटिस दिया है और मामले अदालत में हैं. अब हमने यह निरीक्षण करने के लिए नए नोटिस दिए हैं कि क्या इन फ्लैटों में कोई अन्य अनियमितताएं सामने आई हैं. एक बार निरीक्षण रिपोर्ट पूरी हो जाने के बाद, हम अदालत को विवरण प्रस्तुत कर सकते हैं. आपको बता दें कि 2 मई को बीएमसी ने राणा दंपति को घर में अवैध निर्माण के लिए नोटिस दिया था और बाद में 10 अवैध निर्माण का दावा करते हुए तोड़क कार्रवाई की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra News: आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर MVA का बयान- ये बीजेपी के लिए 'थप्पड़'
Maharashtra: सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की आज घर वापसी, नागपुर में करेंगे हनुमान चालीसा पाठ