(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Board Class 12th result: आज जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Maharashtra Class 12th result: महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 7 जून को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 8 जून रो 12वीं का रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी थी.
Maharashtra Board Class 12th result: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MSBSHSE द्वारा HSC यानी 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 8 जून को जारी किया जाएगा. बोर्ड दोपहर 1 बजे MSBSHSE कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करेगा. महाराष्ट्र बोर्ड के जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट http://mahresult.nic.in पर देख सकते हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 7 जून को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पुष्टि की थी कि मार्च-अप्रैल 2022 में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र (12वीं) परीक्षा का परिणाम 8 जून को 1 बजे ऑनलाइन घोषित किया जाएगा. महाराष्ट्र एचएससी 2022 की परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.
Maharashtra HSC Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट http://mahresult.nic.in. पर जाएं.
- होम पेज पर जाकर "HSC Examination March- 2022 RESULT" लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपको अपना रोल नंबर व अन्य जानकारी भरनी होंगी. डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
- अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकलवाकर उसे सुरक्षित रख लें.
- जानकारी के मुताबिक 14.85 लाख छात्रों ने इस बार बोर्ड की परीक्षा दी थी.
यह भी पढ़ें: