Maharashtra HSC Board Exams 2022 Begins Today: महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं (Maharashtra Board Exams 2022) की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. आज क्लास 12 का पहला पेपर आयोजित हुआ. महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं के एग्जाम (Maharashtra HSC Exams 2022) आज यानी 04 मार्च 2022 से शुरू होकर 30 मार्च 2022 तक चलेंगे. जैसा कि बोर्ड (MSBSHSE) ने पहले ही साफ कर दिया था, ये परीक्षाएं (MSBSHSE Board Exams 2022) ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जा रही हैं. कोविड केसेस में कमी आने के बाद बोर्ड ने परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का फैसला लिया था. छात्रों ने ऑनलाइन क्लास की डिमांड की थी जिस पर बोर्ड ने साफ इंकार कर दिया था.


सेंटर्स पर होगी ये खास व्यवस्था -


परीक्षा ऑफलाइन आयोजित जरूर हो रही हैं लेकिन इस दौरान न केवल कोविड नियमों का ठीक से पालन किया जाएगा बल्कि केंद्रों पर खास व्यवस्था भी की जाएगी. एमएसबीएसएचएसई ने केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां मेडिकल हेल्प का इंतजाम करें. अगर किसी छात्र को परीक्षा के दौरान कोई समस्या हो तो उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प मिल सके.


बढ़ाए गए हैं एग्जाम सेंटर्स –


यही नहीं बोर्ड ने कोविड नियमों का ठीक से पालन करने के लिए एग्जाम सेंटर्स की संख्या में भी इजाफा किया है. इससे एक कक्षा में कम छात्रों के बैठने की व्यवस्था हो पाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सकेगा. एक केंद्र में 25 से अधिक छात्र नहीं बैठेंगे.


दो शिफ्टों में होगी परीक्षा -


परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हो रही है. पहली शिफ्ट सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक की होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे की है. छात्रों के लिए मास्क पहनना, सैनिटाइजर साथ रखना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ के 301 पटवारी पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, बीकॉम पास कैंडिडेट कर सकेंगे अप्लाई, जानें अन्य डिटेल्स 


Rajasthan Police Bharti 2022: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम